भारत में BMW ने मार्केट में अपनी 520d M Sport वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इस कार वैरिएंट को लॉन्च करने के बाद कम्पनी ने 2 वैरिएंट को बंद भी किया हैं. जिसमें 520डी लक्जरी लाइन और 50 जहरे एम एडिशन शामिल हैं। भारतीय मार्केट में केवल 2 वैरिएंट 520d M Sport और 530i M Sport उपलब्ध होंगे. नई बीएमडब्ल्यू 520d M Sport की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्पोर्टी एक्सटीरियर और रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बम्पर और नया फ्रंट ग्रिल भी दिया गया है।
520d M Sport की इंजन क्वालिटी
इंजन की बात करें तो कंपनी ने नए 520d M Sport में मौजूदा जनरेशन के इंजन का उपयोग किया है। यह सेडान 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ आ रही है जो 190 बीएचपी का पॉवर जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
बीएमडब्ल्यू 530डी 5 सीरीज में कंपनी की टॉप वेरिएंट सेडान थी जिसे अब कंपनी ने बंद कर दिया है। इसमें कंपनी ने 3.0 लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है जो 265 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट करता है।
प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च हुआ बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखिए कीमत और रेंज
520d M Sport के बेहतरीन फीचर्स
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज के इस नए 520डी एम स्पोर्ट वेरिएंट में एक अपडेटेड फ्रंट लुक दिया गया है. साथ ही इसका रियर प्रोफाइल काफी स्पोर्टी लगता है. इस बीएमडब्ल्यू सेडान के साइड प्रोफाइल में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें क्रोम एग्जॉस्ट के साथ ब्लू ब्रेक कैलीपर्स और फेंडर पर एम बैजिंग दी गई है.
प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च हुआ बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखिए कीमत और रेंज
क्या हैं 520d M Sport की कीमत
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520d m स्पोर्ट, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लाइनअप में डीज़ल वेरीएंट है और इसकी क़ीमत ₹ 68.90 लाख है।यह 20.37 किमी प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज देता है।बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 520d m स्पोर्ट स्वचालित (टीसी) ट्रैंस्मिशन में उपलब्ध है और 4 रंग विकल्पों में ऑफ़र की जा रही है: कार्बन ब्लैक मेटैलिक, फाइटोनिक ब्लू मेटैलिक, ब्लूस्टोन मेटैलिक और अल्पाइन वाइट.
Ayushman Card List: जल्दी करें आयुष्मान कार्ड का पैसा मिलना हुआ शुरू, लिस्ट में देखें अपना नाम