BMW M3 CS Car ;बीएमडब्ल्यू नाम ही काफी है। जो अपनी दमदार, शानदार और लग्जरियस कार के लिए जानी जाती है। हाल ही बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई सेडान कार को अमेरिका के मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमे बताया जा रहा की इसकी मात्र 1,000 यूनिट ही मैन्युफेचर किए जायेंगे। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक हमे जानकारी मिली है की इसकी कुछ यूनिट्स को भारत के मार्केट में भी लाया जा सकता है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे में।
BMW M3 CS Car की इंजन और टॉप स्पीड
सबसे पहले आपको बताते है इस कार के इंजन के बारे में तो इस कार में 3.0 L ट्विन टर्बोचार्जर्ड, इनलाइन सिक्स इंजन का प्रयोग किया गया है। जो 543 bhp की अधिकतम पावर और 650nm की हाईएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। वही इस कार की टॉप स्पीड की बात की तो इसमें 313km/hr की धमाकेदार टॉप स्पीड मिलने वाली है।
BMW M3 CS Car की फीचर और कीमत
इस कार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर को लगाया गया है। जिसमे आपको M कार्बन बकेट सीट, ब्लैक कलर की हैडलाइनर, मेरिन लेदर अपहोलस्ट्री, प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ और भी कई सारे फीचर आपको देखने को मिलने वाले है। अब बात करते है इस कार की कीमत के बारे मे तो इसकी कीमत की शुरुआत करीब 96.78 लाख रुपए से होने वाली है।