भारत के साथ विश्व भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार के विस्तार वैश्विक स्तर से हो रहा है। ऐसी में बहुत सारे ईवी मैन्युफैक्चरर कंपनिया इस इंडस्ट्री में अपना प्रोडक्ट को लॉन्च कर दी है जिसमे कुछ स्टार्टअप्स भी शामिल है। ऐसे में आज बात करने वाले है एक स्टार्टअप Joy E-Bikes के बारे में, जिसके Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है।
आपको बता दे वार्डविजार्ड इंनोवेशंस (Wardwizard Innovations) की जॉय ई-बाइक्स को इसके Joy Mihos के लिए बंपर बुकिंग मिली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी साल ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया था।
कब से मिलेगी डिलीवरी
TOI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी के mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 15 -16 दिनों में करीब 18,600 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है। कम्पनी की ओर से इसे शानदार परफॉर्मेंस और रेंज के साथ के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसकी डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू की जाएगी।
कीमत और बुकिंग
आपको बात दे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप कम्पनी के ऑफिशियल साइट से मात्र 999 रुपए की टोकन राशि देकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते है। इसके अलावा 600 से ज्यादा अथॉराइज्ड शोरूम से ग्राहक इसे बुक कर सकते हैं। कम्पनी की ओर से इसकी कीमत 1,49,000 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। यह भी पढ़ें: मात्र 10 रुपये के खर्च में चलायें 100KM, बेजोड़ look और दमदार स्टाइल में है पेश
बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh लीथियम आयन बैटरी दिया गया है। इसके साथ 1500W बाइंड BLDC मोटर को जोड़ा गया है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 100Km तक रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके बैटरी को मात्र 4 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है। यह भी पढ़ें: 210 km रेंज के साथ मार्केट में आया हीरो इलेक्ट्रिक NYX E5, मचा डाला तहलका
यह भी पढ़ें: