इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी Bugatti एक ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च की है जिसे देखकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Bugatti 9.0 को लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Bytech के साथ मिलकर डिजाइन और विकसित किया है और इसे ईवी सेक्टर में लॉन्च किया है ताकि बढ़ती ईवी डिमांड को पूरा कर सके।
Bugatti 9.0 E Scooter
यह कंपनी का पहला ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे इतने स्टाइलिश तरीके से लांच किया गया है। आपको बता दे इसका वजन 16 किलोग्राम से भी कम है और इसमें मैग्नीशियम अलॉय फ्रेम दिया गया है। सबसे खास बात कि इसे आप आसानी से फोल्ड कर सकते हैं और कहीं भी लेकर जा सकते हैं। यह एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक ई स्कूटर है। यह ई स्कूटर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की मैक्सिमम रफ्तार से दौड़ सकती है।
इसमें रात में ड्राइव करने के लिए काफी के तरफ से बेहतरीन लाइटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें हेडलाइट, टेल लाइट, फ्रंट और रियर टर्न सिग्नल, डेक लाइटिंग, और पीछे की तरफ EB प्रोजेक्शन मोनोग्राम बीम होती है। इसमें बैटरी कैपेसिटी, रेंज जैसी जानकारी दिखाने के लिए LED डिस्प्ले भी होती है। इसमें 9 इंच के टायर हैं जो बिना सस्पेंशन के चलते हैं।
कीमत क्या है
आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर bugatti 9.0 ई-स्कूटर को खरीद सकते हैं। इसकी कीमत वेबसाइट पर 1,200 अमेरिकी डॉलर (लगभग 94,741 रुपये) है। लेकिन, इ-कॉमर्स वेबसाइट Costco पर यह स्कूटर 900 अमेरिकी डॉलर (लगभग 71,000 रुपये) में भी मिल सकता है। इसे तीन कलर ऑप्शंस – सिल्वर, ब्लैक, और एजाइल ब्लू में उपलब्ध किया गया है।