भारतीय बाज़ार में आजकल शायद कोई व्यक्ति हो जिसे इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद न आए या फिर उसे लेने का मन न हो क्योंकि आज की वर्तमान समय में भारतीय बाज़ार में बढ़ते पेट्रोल क़ीमतों को देखते हुए और पेट्रोल क़ीमत में उछाल को देखते हुए सभी एक अच्छी किफ़ायती सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश में है तो उनके लिए यह मौक़ा सबसे अच्छा मौक़ा है. जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं जिस उसे चलाने में कम ख़र्च आएगा और ये कम ख़र्च तभी होगा.
जब आप इलेक्ट्रिक व्हीकल से सफ़र करेंगे इतने भारतीय बाज़ार में जो भी क़ीमत एक लाख रुपया से ज़्यादा हो यदि मिडल क्लास लोगों के लिए लेने के लिए उनको दस बार सोचना पड़ता है कि उतने पैसे हम कहा से लायेंगेलेकिन उसका उन 1 लाख वाली वीहिकल का डिज़ाइन रंग जो उतना अच्छा नहीं होता है लेकिन हम आपको आपकी के बारे में बताने जा रहा है जो आपके बजट और हर काम को आसानी से पूरा करेगा।
मात्र 900 रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जायें Yullu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर
जी हा ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर एग्रीगेटर युलु ने हाल ही अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Yulu Wynn को लॉन्च किया है। जो की मार्केट में बहुत लोकप्रिय होते जा रहा है दिल्ली की सड़क ओर आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हर जगह देखने को मिल जाएगा. जो की एक बढ़िया बात है इस स्कूटर पर कंपनी के द्वारा अभी मई महीने में अच्छा ऑफर दिया जा रहा है जिसमें की इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़रीदने के लिए आपको मात्र 900 रुपए की कम क़ीमत ही भरनी होगी.
उसके बाद यह स्कूटर आपकी इस स्कूटर पर EMI देने वाली कंपनी जैसे बजाज फ़ाइनेस्स, HDFC लोन जैसी बड़ी बड़ी कंपनी आपको लोन दे रही है। और आपको हर महीने मात्र 2 हज़ार रुपए की रासी भरनी होगी जिससे कि आपका EMI पूरा चूक जायें।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए आपको DL की कोई ज़रूरत नहीं
जी हा आओने सही सुना यदि आप 18 वर्ष से कम उमर के है और आप एक ऐसी गाड़ी की तलाश में है जिसे आप सड़क पर बिना रोक टोक के चला सके तो आपके लिये यह बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो Yullu Wynn के द्वारा पेश किया जाता है जेलो चलाने के लिए आपका उमर 16 वर्ष से अधिक होना चाहिये।