बजाज भारतीय बाजार में अपनी दमदार बाइक के लिए जानी जाती है। वही ये कई स्पोर्ट्स बाइक को भी लांच कर चुकी है। जिसमे सबसे ज्यादा किसी बाइक ने पहचान बनाई तो वो है बजाज द्वारा डेवलप किया गया पल्सर। इस बाइक ने तो मार्केट पे मानो अपना जादू चला दिया था। एक वक्त ऐसा भी था जब जिससे पूछो की कौन सी बाइक लेने के बारे में विचार कर रहे हो तो उनका जवाब होता था और कौन पल्सर। इसी कड़ी में बजाज ने अपनी इस फेमस मॉडल को अपडेट करने के बाद एक बार फिर मार्केट में उतार चुकी है।
इसमें मिलती है आपको दमदार इंजन के साथ लिक्विड कोल्ड सिस्टम
इस बाइक का नाम Bajaj Pulsar NS200 है। जिसे कुछ महीने पहले मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक की डिजाइनिंग काफी खास दी गई है। जो दिखने में बेहद ही दमदार लग रही है। वही इसमें आपको 199 cc की पावरफुल इंजन लगाया गया है। जो 24.5 ps की पावर प्रोड्यूस करती है इसके साथ ही 18.74nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें आपको लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलती है। जिसके जरिए आपकी बाइक ज्यादा हिट नहीं होगी।
इस बाइक के फाइनेंस ऑफर के जरिए मात्र ₹4,867 में ले जा सकेंगे घर
इस बाइक को मार्केट प्राइस की बात करे तो इसकी कीमत करीब ₹1.45 लाख रुपए एक्सशोरूम कीमत होने वाली है। इतने पैसे एक बार में चुकाना हर किसी के लिए पॉसिबल नही होता है। जिसके कारण कंपनी द्वारा इसपे आपको फाइनेंस ऑफर मिलती है। जिसमे आपको बाइक लेते समय करीब 6 या 7 हजार रुपए का डाउनपेमेंट लिया जाता है और बाकी के पैसे के लिए बैंक से लोन मिल जाती है। इसके साथ आपको उस पैसों के लिए ईएमआई प्लान जारी किया जाता है, जो आपको मात्र ₹4,867 की आसान किस्त होती है।
मिलती है दोनो व्हील्स में डिस्क ब्रेक सिस्टम
वही इस बाइक में आपको दोनो व्हील्स में डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। साथ ही इसकी टायर टाइप की बात करे तो इसके टायर ट्यूबलेस मिलती है। इस बाइक को वजन करीब 160kg होती है। इसमें आपको 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी वाली टैंक लगाई गई है।