देश को चर्चित टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कम्पनी टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Iqube काफी चर्चा में है। फिल्हाल कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दमदार ईएमआई प्लान और डाउनपेमेंट को एक्टिवेट किया है जिसके तहत आप इसे बहुत की कम पेमेंट कर घर लेकर जा सकते है। जानते है इसके बारे में और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी
TVS Iqube Electric Scooter
आपको बता दे कम्पनी का यह मॉडल मोस्ट सेलिंग सेलिंग स्कूटर में से एक है। इसमें आपको रेट्रो लुक, कंफर्टेबल सीट के साथ लार्ज बूट स्पेस दिया गया है। इसके साथ इसके हैडलाइट में एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है।
शानदार स्पेसिफिकेशन से है लैश
इसमें इस्तेमाल किए गए बैटरी से आपको 2.25kWh की पावर मिलता है। इसके बैटरी के साथ 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की दूरी को कवर कर सकती है। इसमें इको मोड में 40 किमी प्रति घंटे और स्पोर्ट मोड में 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। इसके बैटरी को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है
डाउनपेमेंट और ईएमआई प्लान
आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 5974 रुपए को डाउनपेमेंट के साथ घर लेकर आ सकते है। बाकी का पैसों का लोन बैंक द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है। इसके लोन के लिए बैंक आपसे 9.5% का ब्याज दर लेगा। इसके बाद इस लोन को चुकाने को लिए आपको अगले तीन साल तक हर महीने 4052 रुपए की ईएमआई देनी होगी।