गर्मी का मौसम आने वाला है और ऐसे में लोग एसी कूलर और पंखे की खरीदारी बड़ी तेजी के साथ कर रहे हैं। यदि आप भी कूलर खरीदने जा रहे हैं, तो एक बार के लिए इस पोस्ट पर ध्यान जरूर डालिए। इसमें हम बात करने वाले हैं एक छोटू कूलर के बारे में जिसे आप मात्र ₹1699 में खरीद सकते हैं। इसके सामने Ac भी फेल हो जाएगा। यह नॉर्मल छोटे कमरे के लिए काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है।
हम एक ऐसे कूलर की बात कर रहे हैं जो आपको तगड़ा कूलिंग तो देगा ही इसके अलावा एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी बेहद आसानी होगी। इस कूलिंग डिवाइस का नाम Portable USB AC या USB Mini Air Cooler है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल…
USB AC कंडीशनर के बारे में डिटेल
इस डिवाइस में आपको काफी सारे कंट्रोल बटन भी देखने को मिल जाते हैं जिनकी बदौलत आप बेहद ही आसानी से ही से हैंडल और एक्सेस कर सकते हैं। इसमें आपको एक बार मात्र पानी भरना होगा जिसके बाद लगातार 8 घंटे तक यह कूलिंग हवा देने को रेडी हो जाएगी।
इसे आप बिजली के साथ-साथ बैटरी बैकअप से भी चला सकते हैं। अगर आपको ऐसे सफर के दौरान ले जाना है तो ले जाने में भी सहूलियत होगी और सफर के दौरान आप इसे पावर बैंक की मदद से भी चला सकते हो। इस डिवाइस को आप लैपटॉप की पावर से भी USB की मदद से चला सकते हो।
क्या होगी कीमत
इस कूलर को आप बेहद ही सस्ते कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो। इसकी कीमत मात्र ₹1699 है। एयरपोर्ट एबल एयर कंडीशनर आकार में काफी छोटा है जिसे आसानी के साथ ट्रैवलिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।