भारत में सिट्रोन इंडिया ने अपनी फुल इलेक्ट्रिक हैचबैक ईसी3 (Citroen eC3) को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी देश भर के 25 सिट्रोन डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। Citroen eC3 को कंपनी की डीलरशिप से ऑनलाइन आर्डर भी किया जा सकता है। ग्राहक अगर ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं तो डिलेवरी घर पर दी जायेगी। सिट्रोन eC3 को लाइव, फील, फील वाइब पैक और फील डुअल टोन वाइब पैक नाम से चार वेरिएंट में पेश किया गया है। Citroen ने eC3 को स्थानीय रूप से तमिलनाडु में तिरुवल्लुर प्लांट में बनाया है। भारतीय बाजार में सिट्रोन eC3 का मुकाबला टाटा टियागो ईवी से है इस कारण कम्पनी इसे बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
सिट्रॉएन ई-सी3 ईवी के साथ 29.2 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जिसकी मदद से सिंगल चार्ज में 320 किमी तक कार को चलाया जा सकता है. कार में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57 पीएस ताकत और 143 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. 6.8 सेकंड में ही 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली ये ईवी 107 किमी/घंटा टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है. कंपनी का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जर से करीब 1 घंटे में कार की बैटरी 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
कार के फीचर्स
सिट्रोन eC3 ईवी माय सिट्रोन कनेक्ट (My Citroen Connect) और सी-बडी (C-Buddy) कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है जो एंड्रॉइड और iOS दोनों तरह के डिवाइसेज को सपोर्ट करता है।माय सिट्रोन कनेक्ट ऐप में ड्राइविंग व्यवहार विश्लेषण, वाहन ट्रैकिंग, आपातकालीन सेवाओं की कॉल, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ओवर-द-एयर सॉफ़्टवेयर अपडेट, उपयोग-आधारित बीमा पैरामीटर और फर्स्ट इन सेगमेंट 7-वर्ष की सदस्यता सहित 35 स्मार्ट सुविधाओं के साथ आता है।
क्या होगी कीमत
सिट्रोएन ईसी3 की प्राइस 11.50 लाख से शुरू होकर 12.13 लाख तक जाती है। सिट्रोएन ईसी3 कुल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – ईसी3 का बेस मॉडल live है और टॉप वेरिएंट सिट्रोएन ईसी3 फील की प्राइस ₹ 12.13 लाख है।