3 लाख वार्गफिट में पंडाल, 15 लाख में पार्किंग, जानें कैसा होगा पटना में बाबा का भव्य दरबार

Bageswar Dham Patna Pandaal: हनुमत कथा का आयोजन करने बाबा धीरेंद्र शास्त्री पटना 13 से 17 मई को आ रहे हैं। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन राजधानी पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में किया जाना है। यह खबर पूरे देश में आग की तरह फैल रही है। आइए जानते हैं पंडाल का आयोजन के बारे में पूरी डिटेल…

अकोला के पंडाल का आयोजन शुरू हो चुका है और ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोजाना 300000 से ज्यादा श्रद्धालु हनुमत कथा सुनने वहां पहुंचेंगे। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एक साथ इकट्ठा होने के बाद काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए उन सब की देखरेख के लिए जबरदस्त व्यवस्था की जा रही है।

dhirendra-krishna-shastri-pandal-in-3-lakh-square-feet-parking-in-15-lakh-square-feet

आपको बताते चलें कि मठ में 300000 वर्ग फीट का पंडाल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही 1500000 वर्ग फीट में पार्किंग एरिया भी बनाया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां पर पूरे भारत भर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने वाली है। यह सारी बातें कार्यक्रम के संरक्षक रिटायर्ड डीआईजी अरविंद ठाकुर ने बताया था।

इन सबके बीच प्रसाद वितरण के लिए 40 स्पेशल काउंटर श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे हैं। हनुमत कथा तरह पाली मठ से पटना के लिए मुफ्त बस सेवा ही चलाया जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए जिला प्रशासन की जिम्मेवारी होगी।

13 मई से 17 मई तक हनुमत कथा को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों बागेश्वर धाम आयोजन समिति के सदस्य ने रेत मठ में कलश स्थल के समीप ध्वजारोहण भी किया गया।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment