Electric Vehicle Subsidy: लगातार मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ते जा रही है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल में रुचि लेना ज्यादातर शुरू कर दिया है। लोग दो पहिया वाहन, चार पहिया के साथ साथ 3 पहिया वाहन भी अब इलेक्ट्रिक वर्जन ही खरीदना चाह रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है डीजल पेट्रोल की कीमतें में लागतार बढ़ोतरी होना।
इसके साथ ही सरकार अपने तरफ से भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। गवर्नमेंट इलेक्ट्रिक वाहन के खरीद के ऊपर सब्सिडी भी दे रही है। हाल ही में सरकार ने 80% तक का सब्सिडी देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
इलेक्ट्रिक वाहन अनुदान योजना की मिली मंजूरी
भारत सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहन अनुदान योजना 2022 को पूरी तरीके से लागू कर दिया गया है। और इलेक्ट्रिक व्हीकल के खरीददारी को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। सरकार के इस फैसले के बाद बढ़ते प्रदूषण में नियंत्रण भी देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन के पंजीकरण पर भी छूट की सीमा का प्रावधान है। जिन इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण भारत में ही हुआ हो उसी की ऊपर सब्सिडी दी जाएगी।
कैसे मिलेगा सब्सिडी?
वाहन खरीदने के बाद आपको अपने सारे लीगल जरूरी डॉक्यूमेंट डीलर्स के साथ शेयर करना होगा। उनके द्वारा सर्वप्रथम सत्यापित किया जाएगा और आगे ट्रांसफर और दिया जायेगा। जैसे ही गवर्नमेंट की तरफ से वेरीफिकेशन पूर्ण हो जाती है कुछ दिनों के बाद आप के रजिस्टर्ड अकाउंट में आपका सब्सिडी आ जायेगा।