Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक बड़ी खबर वायरल होते रहते हैं। इन दिनों एक खबर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है कि सरकार मुफ्त में आपको 3 दिन के लिए फ्री डीजल और पेट्रोल दे रही है। अब यह बात कहां तक सत्य है और इस वायरल खबर के पीछे क्या सच्चाई है। आइए इस पोस्ट में हम जानते हैं पूरी डिटेल…
यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज है फ्री का प्रलोभन देते हुए आ रहे हैं तो आपको बिल्कुल सावधान हो जाना है। दरअसल ये आपके साथ फ्रॉड कर रहे होते हैं। फ्री डीजल और पेट्रोल वाले मामले में किसी सोशल मीडिया यूज़र ने एक भद्दा मजाक किया है।
इस तारिक को मिला फ्री डीजल पेट्रोल
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि सरकार ने 3 दिन तक फ्री डीजल पेट्रोल देने का फैसला किया है। इसकी तिथि के बारे में तो उन्होंने जानकारी दी। दरअसल इसमें 29 30 और 31 फरवरी 2023 का तारीख बताया गया है। और यह तारीख हकीकत में होता ही नहीं है बस एक मजाक था।
हालांकि एक बार के लिए तो इस खबर को सुनने के बाद गुस्सा आता है वहीं दूसरी तरफ यह मजाकिया अंदाज में बताया गया है इसलिए एक चुटकुला और जोक्स के तौर पर हो सकता है। हकीकत में सरकार ने ऐसे कोई भी तिथि का ऐलान ऑफीशियली रूप से नहीं किया है।
आपको बताते चलें की राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमत ₹96.72 है वहीं डीजल के भाव में 89.62 रुपए है। मुंबई में ₹106 प्रति लीटर पेट्रोल और ₹95 प्रति लीटर के हिसाब से डीजल मिल रहा है। सरकार द्वारा अभी फिलहाल डीजल पेट्रोल की कीमतों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।
Only ek hi state me sasta karne se nahe hoga aal india stats petrol/diesel ka rate kam hona chahiye.