बैंक मर्जर के बाद आपका भी है HDFC में खाता और लिया है लोन तो क्या होगा? जानें डिटेल
आपके मनोरिया से कई सारे सवाल आ रहे होंगे कि जैसे ही एचडीएफसी बैंक का मर्जर होने वाला है और यदि आपका उसमें बैंक अकाउंट है और आपने लोन भी ले रखा है तो उसके बाद क्या होगा। इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानते हैं कि यदि आपका भी एचडीएफसी बैंक में खाता है या फिर लोन है तो विलय के बाद आपके ऊपर क्या असर होने वाला है।
जैसा कि आप सभी जानते हो बैंकों के बीच लगातार निजी करण होते जा रहा है। ऐसे में अब की बार बारी एचडीएफसी बैंक की है। मीडिया सूत्रों की मानें तो एचडीएफसी बैंक भी विलय होने जा रहा है। इस विलय के बाद
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन को ही HDFC Bank माना जायेगा। अब ग्राहकों को एक ही छत के नीचे बैंकिंग और नॉन बैंकिंग दोनों की सुविधा मिलेगी।
एचडीएफसी बैंक विलय के बाद सबसे बड़ा सवाल बैंकों पर मिल रहे लोन का है। लोगों का यह सवाल है कि क्या विलय के बाद बैंक लोन सस्ता हो जाएगा? क्या उसके नियम एवं शर्तें बदल जाएगी? और क्या उनके ईएमआई पेमेंट में ही बदलाव देखने को मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो HDFC-HDFC Bank के मर्जर के बाद लोन एक्सटरनल बेंच मार्क लेडिंग रेट (EBLR) से तय होंगे। और अगले छह महीने में एचडीएफसी लोन की ब्याज दरें EBLR के आधार पर तय की जाएगी। विलय के बाद आपको अपने सभी लोन को एक्सटरनल बेंच मार्क लेडिंग रेट से लिंक करना होगा। इसके साथ ही ब्याज दर में कमी आ सकती है।
Gold Price Today | यहाँ क्लिक करें |
School College Holiday | यहाँ क्लिक करें |
Pan Card Update | यहाँ क्लिक करें |
LPG Gas Cylinder Rate Today | यहाँ क्लिक करें |