ईवी मार्केट में ओला की के साथ कई कंपनियों की बादशाहत खत्म करने की मकसद से Hero कंपनी ने आज ईवी मार्केट में अपने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार रेंज और फीचर्स देखने को मिलने वाले है। तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Optima CX5.0, Hero Optima CX2.0 और Hero NYX CX5.0 है जिसे ईवी मार्केट में लॉन्च किया गया है।
बैटरी परफॉर्मेंस
आपको बता दे कम्पनी ने हीरो ऑप्टिमा 5.0 में कंपनी ने ड्यूल बैटरी ऑफर की है। वहीं ऑप्टिमा 2.0 में सिंगल बैटरी को दिया गया है। इसके अलावा Hero NYX CX5.0 में भी ड्यूल बैटरी का सेटअप दिया है। इन सब ऑप्टिमा 5.0 में तीन किलोवॉट आवर की सी 5 में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।
सिंगल चार्ज में दमदार रेंज
इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार रेंज देखने को मिलते है। सबसे पहले Hero Optima CX5.0 में 48 किलोमीटर की टॉप स्पीड , Hero Optima CX2.0 में भी 48 किलोमीटर की टॉप स्पीड और Hero NYX CX5.0 55 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिलती है।
कीमत है इतनी
हीरो कम्पनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 85 हजार रुपये से 1.30 लाख रुपये तक रखी है जिसे आप कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर नजदीकी शोरूम से संपर्क कर खरीद सकते है।