आज हमारे देश में ईवी का क्रेज लोगो में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की जमकर खरीदारी हो रही है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन थोड़े महंगे होने के वजह से हर किसी को अफोर्ड करना मुश्किल है।
अगर देखा जाए तो हर किसी के पास टू व्हीलर है। लेकिन महंगे पेट्रोल और डीजल की वजह से हर कोई परेशान है। ऐसे में अगर आप भी पेट्रोल और डीजल गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करकर पेटोल और डीजल के से निजात पाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है।
ऐसे इंडिया में कई सारे स्टार्टअप कम्पनी इस पर काम कर रही है। लेकिन gogoa1 जैसे स्टार्टअप कंपनी का नाम सबसे ऊपर आता है। कम्पनी ने एक की लॉन्च किया है जिसे सेट कर पुराने वाहन को इलेक्ट्रिक में बदल सकते है।
आप इस कीट में हीरो के कोई भी मॉडल में फिट करवा सकते है। इस कीट से आप हीरो कंपनी के पुराने मॉडल Hero HF Deluxe को इलेक्ट्रिक में बदल सकते है।
कीट की कीमत 35000 रुपए के करीब है।और बैटरी का कीमत आपको अलग से देना होगा। बैटरी महंगे होने के वजह से आप इसे किराए पर भी ले सकते है।
इस कीट और बैटरी पर कम्पनी के तरफ से 3 साल का वारंटी दिया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कीट की मदद से कोई भी पुरानी व्हीकल 120 से 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
OLA की बोलती बंद करने आ गई मार्केट में एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! कीमत और रेंज है हैरान करने वाले