Honda CB200X: सिर्फ 17,000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं, फीचर्स हैं कमाल के

अगर आपके पास भी नया बाइक खरीदने का बजट नही है तो एक बार इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। अगर आपके पास मात्र 17000 रुपए है तो आप नए चमचमाती बाइक Honda CB200X को अपने घर ला सकते है। जाने कैसे आप इसे इतने कम रुपए में घर ला सकते है।

Honda CB200X Bike

यह सुपर बाइक होंडा कम्पनी ने ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। इसमें काफी बेहतर डिजाइन और पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इसमे आपको माइलेज भी काफी दमदार मिलने वाला है।

Honda CB200X Bike emi plan

इंजन पावर और माइलेज

इसमें आपको 184.4cc का BS-VI 200cc 4 Valve oil कोल्ड इंजन दिया गया है जो 8508 RPM पर 17.2PS का पावर और 6000 आरपीएम पर 17.3 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर की है और इस सुपर बाइक का कूल वजन 147 किलो है। मिली जानकारी के अनुसार एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है।

हार्ले-डेविडसन का बड़ा धमाका, क्लासिक और हंटर की हो सकती है छुट्टी!

कीमत और ऑफर प्लान

कम्पनी ने सारे प्रोसेस पूरा करने के बाद इसकी ऑन रोड कीमत दिल्ली के अंदर
1,72,530 रुपए के आस पास है। लेकिन अगर आपके पास इतने रुपए नही है तो आप इसमें मात्र 17000 रुपए की डाउनपेमेंट कर घर लेकर जा सकते है।

बाकी बचे पैसों 155530 रुपए का लोन बैंक आपको निर्गत कर देगा जिसपर बैंक अपने सालाना 9.7% की दर से ब्याज लेगा। इस लोन अमाउंट को आपको हर महीने 4997 रुपए अगले तीन साल तक जमा करना होगा।

Upcoming TVS Bike: टीवीएस बुलेट की वाट लगाने की तैयारी में लगी हुई है! 700cc इंजन की बाइक को करेगी लॉन्च

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment