भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे रॉयल इनफिल्ड को टक्कर देने के लिए Honda ने H’ness CB350 और CB350RS लॉन्च कर अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। Honda ने H’ness CB350 को 5 रंगों और 3 वेरिएंट्स मे पेश किया है। CB350 को DLX, DLX Pro और DLX Pro क्रोम वेरिएंट मे पेश किया है। आज हम आपको Honda की इन्हीं दोनों बाइक्स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी देने वाले हैं।
Honda H’ness CB350 का इंजन
1 अप्रैल से लागू होने वाले BS6 फेज 2 RDE नॉर्म्स को यह बाइक्स पालन करेगी। इसमें 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड 350cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो कि 20.78bhp की पावर के साथ अधिकतम 30Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम होगा। साथ ही स्लिप एंड असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। Honda ने H’ness CB350 पर 2 कस्टम किट का विकल्प भी दिया है।
Honda H’ness CB350 मे मिलने वाले फीचर्स
Honda की इस बाइक मे इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर को जोड़ा गया है। इसके अलावा अब इस बाइक मे डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही Honda ने इस बाइक मे 45mm टैलपाइप का प्रयोग किया है, जो कि वाइब्रेशन को कम कर लो पिच ध्वनि को उत्पन्न करेगी।
Honda H’ness CB350 की कीमत और वेरिएंट्स
Honda ने इस बाइक को 3 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन मे पेश किया है। वही अगर कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2.10 लाख रुपये से शुरू होती है।