होंडा की अबतक की दमदार बाइक के मॉडलों में से एक Honda Shine पे अभी अभी एक नई फाइनेंस को जारी किया है। जिसकी मदत से आप काफी आसान प्लान के साथ अपना बना सकेंगे। वैसे अगर आप अभी तक बेहतर फीचर्स से लैस कोई बेहतर बाइक के तलाश में थे, तो आपकी तलाश यहा समाप्त हो सकती है। इस बाइक के आपको बेहतर माइलेज के साथ डिजाइनिंग भी काफी अच्छी खासी है। तो चलिए जानते है इस बाइक की फाइनेंस प्लान और बाइक के बारे में।
Honda Shine बाइक की इंजन पावर और फीचर्स
होंडा की इस बाइक को मार्केट में अबतक चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमे आपको 123.94cc की BS6 इंजन को लगाया गया है, ये इंजन 10.59 bhp की पावर के साथ 11 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में कैपेबल है। इस बाइक को आप चार कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है।
इसमें आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। वही इसकी आग की ब्रेक डिस्क और पीछे का ब्रेक ड्रम ब्रेक होने वाला है। इसमें आपको 10 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी टैंक मिलती है। वही इसमें आपको एक लीटर में 55km से अधिक की माइलेज मिलने वाली है।
Honda Shine की कीमत और फाइनेंस प्लान
इस बाइक की मार्केट में एक्सशोरूम कीमत करीब ₹1,01,505 रुपए होने वाली है। जिसमे आपको थोड़ा बहुत कीमत आगे पीछे देखन को मिल सकते है। इस बाइक पे आपको कम्पनी की ओर से काफी कम डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध करवाया जाता है जो करीब ₹4,767 होती है। बाकी के पैसे के लिए बैंक से आपको लोन प्रोवाइड करवा दिया जाता है। जिसमे आपको ₹3,233 की आसान किस्त जमा करना होता है। जो 9% के ब्याज रेट के साथ मिलती है।