Jio Vs Airtel Fiber Plan: यदि आपको भी जियो और एयरटेल Airfiber प्लान चुनने में परेशानी हो रही है तो यह पोस्ट आपकी काफी मदद करने वाला है। काफी सारे लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि हम कौन से कंपनी का प्लान चूज करें किसका प्लान सबसे सस्ता होगा और किस में हमें ज्यादा स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। इन सारे तमाम सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल करना बिल्कुल लाजमी सा हो गया है। और ऐसे में जियो और एयरटेल के बीच अभी भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी टक्कर मचा हुआ है। एयरटेल को टक्कर देने के लिए जियो ने भी अपने और फाइबर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर डाली है। 19 सितंबर को जिओ अपना और फाइबर भारत में लॉन्च करने जा रही है।
जिओ के और फाइबर आ जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी जहां पर पहले से ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन नहीं पहुंच पाया है। अब आप ग्रामीण इलाकों में भी 5G इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर पाएगा। आई अब हम जियो और एयरटेल के Airfiber के बीच अंतर समझते हैं।
किसका प्लान है सबसे सस्ता (Jio vs Airtel)
यदि आप Airtel Xtream AirFiber लगवाते हैं तो आपको 7,7733 रुपए देना होता है। इसमें आपको 2500 रुपए की सिक्योरिटी मनी होती। इस आप के साथ आपको 6 महीने की इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ Jio AirFiber को 19 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा। इसकी कीमत एयरटेल के अपेक्षा 20% कम होने वाली है। इसकी अनुमानित कीमत 6000 रुपए हो सकती है।
किसमें मिलेगा ज्यादा स्पीड
दोनों ने ही अपने ग्राहकों को दावा किया है wifi 6 का राउटर आपको उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 5g sim मिलेगी। Airtel अपने ग्राहकों को 100 mbps की स्पीड देने का दावा किया है और जिओ के बारे में बताया जा रहा है की यह 1gbps की 5g स्पीड देगा।