महीने पहले महिंद्रा कंपनी द्वारा लांच की गई ब्रांड न्यू स्कॉर्पियो एन एसयूवी के z6 और z8 की धांसू बुकिंग के बाद महिंद्रा कंपनी ने अब अपने ग्राहकों को z4 ट्रिम्स की डिलीवरी करना शुरू कर दी है। कंपनी की स्कॉर्पियो एन के z2 वेरिएंट्स की बुकिंग भी कुछ दिनों बाद चालू हो सकती है। महिंद्रा कंपनी द्वारा लांच की गई नई स्कॉर्पियो एन के z2 और z4 वेरिएंट्स काफी डिमांड में चल रहे हैं आइए इनकी खूबियों के बारे में चर्चा करें।
Mahindra Scarpio-N Z2 varients
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के Z2 वेरिएंट्स के कीमत की बात करे तो यह पेट्रोल और डीजल के विकल्प के आधार पर निर्भर करती है। इसकी कीमत 11.99 लाख रुपए से लेकर 12.49 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। साथ महिंद्रा स्कार्पियो इनके इस वैरीअंट में पावर विंडो ,वन टच टंबल सेकंड रॉ, ड्यूल बैरल हैलोजन हैंडलैंप के अलावा 17इंच स्टील व्हील जैसे पिक्चर्स देखने को मिलते हैं।
एनी फीचर्स के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो एम के z2 वेरिएंट्स में लिंक रियर सस्पेंशन , फोर एक्सप्लोर मल्टी-टेरेन सिस्टम,टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोल के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Mahindra Scarpio-N Z4 Varients
महिंद्रा कंपनी द्वारा लांच की गई स्कॉर्पियो एन Z4 वेरिएंट्स के ग्राहकों को कंपनी ने धीरे-धीरे कारों की डिलीवरी करना शुरू कर दी है महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो एन का यह वेरिएंट बेस के ऊपर का मॉडल है और इसके साथ से इसमें आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है।
स्कार्पियो एन के Z4 वेरिएंट्स में मैनुअल में यह वायर्ड एंड्रॉयड और एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक में हिल होल्ड कंट्रोल के अलावा दूसरी रो में यूएसबी-C पोर्ट, एंटी-पिंच के साथ पावर विंडो, ORVMs और रियर वाइपर दिया गया है।
इन फीचर्स के अलावा भी Z4 का एक्सटीरियर Z2 वेरिएंट की तुलना में सिल्वर फिनिश फ्रंट गिल और रियल स्पाइडर के साथ थोड़ा अपडेट किया गया है जो कि देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। इसमें डीजल वर्जन के लिए शिफ्ट-ऑन-फ्लाई फोर व्हील ड्राइव का विकल्प भी देखने को मिलता है।