मारुती सुजुकी की गाड़िया कई देशों मे सड़कों पर दौड़ते हुए दिख जाएगी. इन देशों मे भारत सबसे ऊपर है जहा बहुत अधिक उपभोगता मौजूद है. मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट दिए हैं जों ग्राहको के दिल पे राज करेगी.
ग्राहक उसे बड़े ही आसान तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे. अब इस सेडान को नए कलर्स में भी खरीद पाएंगे। कम्पनी का मोटिव यह है की अपने ग्राहकों कों गाड़ी मे अधिक से अधिक सुविधा प्राप्त हो ओर आंनद उठा सके.
मारुति सुजुकी गाडियो के मार्केट कों गेरे हुए है। कई सालो से दूसरी कंपनियों कों टक्कर दे रही हैं ओर भविष्य मे भी ऐसा ही रहेगा क्योंकी मारुति सुजुकी हर साल एक नया मॉडल तैयार करती है ओर ग्राहक के दिल पे राज करती हैं।
लग्जरी सेडान सियाज के नए सेफ्टी अपडेट
कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए 12.34 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
गाड़ी के इंजन में कोई बदलाव नहीं
Maruti Ciaz में अपडेट तो किया है मगर इसके इंजन में कोई बदलाव नही किया इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। हालांकि, सियाज की सेल्स पिछले कुछ महीने से काफी डाउन हुई है। जनवरी में इसकी 1000 यूनिट बिकी थीं।