Maruti की Swift का क्रेज मार्केट में बहुत अधिक हैं भारतीय बाजार में Swift को ग्राहको की पसंदीदा कारो मे गिनी जाती हैं मगर कीमत ज्यादा होने के कारण उपभोक्ता नही खरीद पाते हैं. अगर आपको Swift अधिक पसंद है और आप इसे किसी कारण खरीद नहीं पा रहे हैं लेकिन सेकेंड हैंड कार खरीदने जितना बजट आपके पास है तो आज हम आपके लिए सेकंड हैंड Swift की जानकारी लेकर आए हैं।
1. Swift VDI
Swift VDI लाइनअप में टॉप मॉडल है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.98 लाख रुपये है। ये 28.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। मारुति स्विफ्ट वीडीआई मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और इसमें 6 कलर ऑप्शन – Pearl Metallic Midnight Blue, Metallic Magma Grey, Metallic Silky Silver, Solid Fire Red, Pearl Metallic Lucent Orange और Pearl Arctic White मिलता है।
ये कार ब्रिकी के लिए फरीदाबाद में उपलब्ध है। वहीं ये कार 2009 की है। अब तक ये पेट्रोल से चलने वाली कार 79331 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस कार को मात्र 1 लाख 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
2. Swift ZXI
मारुति स्विफ्ट ज़ेडएक्सआई, मारुति स्विफ्ट लाइनअप में पेट्रोल वेरीएंट है और इसकी क़ीमत ₹ 7.56 लाख है।यह 22.38 किमी प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज देता है।मारुति स्विफ्ट ज़ेडएक्सआई मैनुअल ट्रैंस्मिशन में उपलब्ध है और 6 रंग विकल्पों में ऑफ़र की जा रही है: पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, मेटैलिक सिल्वर ग्रे, पर्ल आर्कटिक वाइट, पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और सॉलिड फ़ायर रेड।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो गुरुग्राम में ये ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 76242 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को आप मात्र 1लाख 25 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ये कार 2009 की है।
3. Swift LXI
Swift LXI भारतीय बाजार में ये पेट्रोल वेरिएंट में आती है और इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये है। यह 22.38 किमी प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज देती है। मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई मैनुअल ट्रैंस्मिशन में आती है और इसमें भी आपको 6 कलर ऑप्शन- पर्ल मेटैलिक मिडनाइट ब्लू, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, मेटैलिक सिल्वर ग्रे, पर्ल आर्कटिक वाइट, पर्ल मेटैलिक ल्यूसेंट ऑरेंज और सॉलिड फायर रेड मिलता है।
फरीदाबाद में भी एक और कार आपको मिल जाएगी। इस कार का मॉडल 2010 का है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 129 909 किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस कार को मात्र 1 लाख 55 हजार रुपये तक खरीद सकते हैं।