भारत के बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मारुति अपने काम बजट में बेहतर कार बनाने के लिए जानी जाती है। वही इस कड़ी में मारुति अपने आने वाले वक्त में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अपनी कदम बढ़ाने वाली है। जिसे लेकर कंपनी की पूरी तैयारी की जा चुकी है। अगले वर्ष होने वाले ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है। जिसका नाम Maruti YY8 होने वाली है।
Maruti YY8 की प्रोडक्शन सुजुकी करेगी
आपको बता दे इस कार को गुजरात में सुजुकी के फैसिलिटी में डेवलप किया जाएगा। जिसे जल्द भारत के बाजार के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाना है। वही इस कार को Toyoto के सहयोग से तैयार किया जाएगा। ऐसा देखा जा रहा है की कार की टक्कर सीधे टाटा द्वारा बनाई गई Tata Nexon से हो सकती है।
Maruti YY8 की रेंज, बैटरी और मोटर
ये कार आपको दो बैटरी पैक के ऑप्शन में उपलब्ध होने वाला है 48kwh और 59kwh होने वाला है। जो सिंगल चार्ज पर 400km और 500km की दूरी को आसानी से तय कर सकता है। इस कार में मौजूद मोटर 138hp से लेकर 170hp तक की पावर को जनरेट कर सकती है। इस कार की लेंथ 4 मीटर के आस पास होने वाली है।
Maruti YY8 की कीमत
अब सबसे जरूरी इसकी कीमत होने वाली है तो एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत करीब 13 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक एक्सशोरूम कीमत हो सकती है। मारुति द्वारा ये निर्मित की गई इलेक्ट्रिक कार को अभी से ही इनके चाहने वाले कस्टमर इसकी इंतजार में है। साथ ही कंपनी को भी इस कार से काफी उम्मीद है। वही 2700mm का व्हील्स बेस होने वाला है जिसमे आसानी से बैटरी को रखा जा सकेगा।