अक्सर हम सब ने जमीन विवाद के कैसे देख रखे हैं। ऐसे में जमीन का बंटवारा और उसकी नपाई अक्सर देखा जाता है। जमीन कर ना पाई करने के लिए लोग अक्सर अमीन को बुलवाते हैं। कई बार इन अमीनो के ऊपर भी दोनों पक्षों के बीच फैसला सुनाने में गंभीर आरोप लग जाते हैं। यदि आप अपने जमीन की नपाई करने जा रहे हैं तो अब आपको अमीन बुलाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होगी।
आज के इस इंटरनेट वाले जमाने में आप अपने मोबाइल फोन की मदद से खुद की जमीन को नाप सकते हैं। जमीन नापने किया प्रक्रिया काफी सिंपल और आसान है बस आपके मोबाइल फोन में एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। इस एप्लीकेशन की मदद से आप बिना किसी अमीन बुलाए जमीन का नापी कर सकते हैं।
App की मदद से करें जमीन नपाई
आपको मोबाइल फोन में प्लेस्टोर से GPS Fields Area Measure या GPS Area Calculator वाली app को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप जैसे ही इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आपको सच का ऑप्शन दिखेगा। जिस भी जगह की जमीन आप नपाई करना चाहते हैं उस लोकेशन को सेलेक्ट कर लें।
एप्लीकेशन की मदद से ही आपके सामने अलग-अलग ऑप्शन खोलेंगे आप बड़ी की से पढ़ते हुए ऑप्शन का चुनाव करेंगे। जैसे ही ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार आप जमीन को स्पर्श करते हैं तो जमीन का पूरा मैप आपके सामने दिख जाएगा। बिना किसी झंझट के आप बस जीपीएस की मदद से जमीन की एक्चुअल नपाई कर सकते हैं।
Jio Vs Airtel: किसका Airfiber है सबसे सस्ता, किसमें मिलेगी ज्यादा स्पीड…
प्लॉट का डायरेक्शन कैसे करें चेक
प्लॉट के डायरेक्शन का पता करने के लिए आपको प्ले स्टोर से कंपास एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। एप्लीकेशन को ओपन करें और मोबाइल को अपने प्लॉट के मैप पर रखें। यदि आपका प्लॉट साइज 20 * 40 वर्ग फीट का है तो आपके मोबाइल में 205 डिग्री के आसपास दिखाएगा। आपके मोबाइल को रोटेट करते रहना है जब तक कि वह 0 डिग्री पर ना पहुंच जाए। जिस स्थान पर शून्य डिग्री पड़ती है वही आपके मोबाइल के लिए सही दिशा होगी।