भारत में बैटरी के साथ साथ हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन भी लॉन्च हो रहे है। यह सभी इलेक्ट्रिक वाहन वातावरण के लिए काफी हद तक सही साबित होने वाले है। आज बात करने वाले है MG hyroden car के बारे ने जिसे इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। Mg कंपनी ने इस हाइड्रोजन कार का नाम MG Euniq 7 रखा है। अब जानते है इसके बारे में फुल डिटेल
MG Euniq 7 Hydrogen car
यह एक सात सीटर कार है जिसमे कम्पनी की ओर से दमदार फीचर्स दिए गए है। आपको बता दे यह एक प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल है, जिसमे हाइड्रोजन सेल का इस्तेमाल किया गया है।
फुल टैंक में 605 किलोमीटर की रेंज
कम्पनी की ओर से इसमें 6.4 किलोग्राम उच्च दबाव वाले हाइड्रोजन सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हाई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जैसे वजह से इसके सिलेंडर को मात्र 3 मिनट के फुल कर सकते है। कम्पनी के दावे के अनुसार एक बार फुल सिलेंडर करके 605 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते है।
एडवांस्ड इंजन का इस्तेमाल
इसमें ऑफ सुपर एडवांस इंजन और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको PROME P390 इंजन देखने को मिलने वाला है। इस Euniq 7 को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए 824 डिग्री तक के तापमान पर टेस्ट किया गया है। मार्केट में इस हाइड्रोजन कार को साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च होते ही मिल गई 18 हजार से अधिक यूनिट की बुकिंग