सदियों से भारत की सड़कों पर राज करने वाली टू व्हीलर कंपनी टीवीएस लेकर आई है अपने ग्राहकों के लिए उनकी मन पसंदीदा टीवीएस राइडर आरटीओ। अपने ग्राहकों की पसंद अनुसार कंपनी ने स्पोर्ट्स लुक वाले इस बाइक को लॉन्च करने का फैसला लिया है। आपको बता दें की कंपनी इस बाइक पर दे रही है बहुत सारे लोन की सुविधा है तो आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं।
इंजन
बाइक में लगे हुए हैं 125cc के एयर एंड ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर एसआई इंजन जो 4.38 पीएस का पावर और 11.2 एमएम का टॉर्च पैदा करने में सक्षम है। आपको बता दें की बाइक में दिए गया है 10 लीटर का फ्यूल टैंक जो आपको लंबी यात्रा में मदद करेगा। फ्यूल टैंक एक बार फुल कराने के बाद आप 670 किलोमीटर की यात्रा बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। तो उस हिसाब से बाइक आपको 67 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। स्पीड के लिए इसमें दिए गए हैं 5 गियर।
फीचर्स
इसके बेहतरीन फीचर्स लोगों को आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर ले रहे हैं जैसे इसमें आपको मिलेगा डिजिटल डिस्पले स्पीडोमीटर ऑडोमीटर ट्रिप मीटर सब कुछ डिजिटल। आप अपने फोन को बाइक से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और इसमें दिया गया है राइटिंग मोड सुरक्षा के लिए इसमें है एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम। आपको बता दें कि इस बाइक को स्टार्ट करने के लिए किक नहीं दिया गया है बाइक को आप सिर्फ सेल्फ से ही स्टार्ट कर सकते हैं।
कीमत और लोन की सुविधा
कीमत की बात करें तो इसका कीमत ₹86803 से लेकर ₹100140 तक है साथ ही कंपनी दे रही है इस पर ढेर सारी लोन की सुविधा है। आप इस गाड़ी को अपने घर लेकर जा सकते हैं मात्र ₹2836 के मासिक किस्त पर बाकी की धनराशि आप को लोन के रूप में दी जाएगी तो मौके का फायदा जल्द उठाएं।