दुनिया की टॉप सुपर् बाइक कि लिस्ट में शामिल Kawasaki Zx10r जल्द ही अपने नयें अवतार में होगी लॉंच

भरत की पहली पसंद कावासाकी निंजा zx 10R। स्पीड और स्टाइल के दीवानों की पहली पसंद कावासाकी जो सदियों से भारतीय युवाओं के दिलों पर राज करती है। तो आइए कावासाकी निंजा zx10r के बारे में आपको जानकारी देते हैं। आपको इसके इंजन माइलेज फीचर स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे।

इंजन

गाड़ी में उनको मिलेगा लिक्विड कूल्ड फोर स्ट्रोक इन लाइन फॉर टाइप इंजन जो 1000 सीसी का है आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे किया इंजन 115mm का टॉर्च और 11400rpm तक की पावर पैदा करने में सक्षम है। इसमें आपको 4 सिलैंडरिकल इंजन मिलेंगे जिससे स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

फिचर

इसके फीचर लोगों को आसानी से अपना दीवाना बना ले रहा है। उसमें दिया गया है डिजिटल डिस्पले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जीपीएस यूएसबी चार्जिंग पोर्ट क्रूज कंट्रोल पीडोमीटर ट्रिप मीटर ऑडोमीटर डिस्टेंस कैलकुलेटर और भी बहुत कुछ जो इसे सबसे अलग बनाती है। बात करी सीट की 30 मई को मिलेगा स्प्रेडशीट समय देखने के लिए घड़ी भी दी गई है।

सैफ्टी फीचर्स

सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट कनेक्टिविटी मोबाइल कनेक्टिविटी घड़ी राइडिंग मोड पावर मोड लॉन्च कंट्रोल किक्सटर एडजेस्टेबल डाउन स्क्रीन दिए गए हैं जो यात्री को एक आरामदायक यात्रा और सुरक्षित भी रखेगा।

माइलेज

यह सुपरबाइक आपको देगी 12 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज वजन की बात करें तो इसका वजन 200 किलो का है यह गाड़ी एक बार में 17 लीटर पेट्रोल कैरी करने की क्षमता रखता है गाड़ी की ऊंचाई 1050mm है लंबाई 2050 एमएम है और चौड़ाई 750mm है।

कीमत

इतनी दमदार फीचर लाजवाब लुक और बेहतरीन माइलेज को देखते हुए इस गाड़ी की कीमत है मात्र 1615000 रुपए तो अगर आप भी हैं स्पीड के दीवाने तो इसे जरूर खरीदें।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment