हाल ही में सरकार की तरफ से एक नया गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि अब आपको बस एक ही सर्टिफिकेट से सारा काम चल जाएगा। चाहे आपको आधार कार्ड बनवाना हो पैन कार्ड सुधारवाना हो या फिर किसी प्रकार का पासपोर्ट बनवाना हो बस एक डॉक्यूमेंट में आपका सारा काम हो जाएगा। आखिर कौन सा है वह डॉक्यूमेंट और सरकार की नई क्या पॉलिसी आई है इसके बारे में इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानते हैं।
स्टूडेंट्स अब नहीं होंगे परेशान
जब भी आप किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेते हो तो आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट के अलावा कई सारे ऐसे डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं जिससे स्टूडेंट काफी हद तक परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा डॉक्टर में भी आप कुछ डॉक्यूमेंट तैयार करवाने जाते हैं तो आपसे काफी सारे दस्तावेजों की मांग की जाती है। इन्हीं समस्याओं को समाधान करते हुए केंद्र सरकार ने नया कानून लागू करने जा रही है।
आपको बताते चलें कि इन सारे डॉक्यूमेंट की जगह आपके कार्य के लिए सिर्फ आपका एक बहुत सर्टिफिकेट को प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल करने की छूट दी जा रही है। बस आप एक सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट की मदद से हैं सारा काम करवा सकते हैं। आपको बता दे कि इस कानून के लिए संसद ने पिछले मानसून सत्र में ही जन्म और मृत्यु पंजीकरण संशोधन अधिनियम 2023 के अनुसार पारित किया गया है। इसे 11 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सहमति भी देती है।
एक डॉक्यूमेंट से होगा सारा काम
दरअसल नया शोधित कानून आपको 1 अक्टूबर से सभी स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने या फिर आधार या पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन करने वाले स्थान पर शुरू हो जाएगा। अब आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट के लिए इधर-उधर भाग-दौड़ करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। एकल बर्थ सर्टिफिकेट दस्तावेज ही आपके सभी काम आएंगे।
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों को डिजिटल पंजीकरण और इलेक्ट्रॉनिक वितरण के लिए सरकार सुविधा तैयार करने जा रही है। बर्थ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को और आसान बनाया जा रहा है ताकि लोगों को अब ज्यादा कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।