okinawa extended warranty Offer: मार्केट में जब बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो रही हो तो ओकीनावा का नाम जरूर आता है। ऐसे में यदि आप भी के फायदे इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हो तो ओकीनावा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इन दिनों ओकीनावा के ऊपर एक्सटेंडेड वारंटी के साथ बहुत सारे ऑफर्स पर दिए जा रहे हैं। ओकिनावा स्कूटर की खरीद पर आपको बंपर डिस्काउंट के साथ अन्य लाभ भी मिलने वाला है।
ग्राहकों को मिलेगा फायदा
आपको बता दें कि ओकिनावा अपने नए और पुराने सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। एक्सटेंडेड वारंटी की कीमत मात्र ₹2287 से लेकर ₹5494 तक की है। ओकिनावा द्वारा यह वारंटी ऑफर उन सभी ग्राहकों के लिए बाध्य है जो लास्ट के 3 सालों के अंदर ओकिनावा कि व्हीकल्स को खरीदा है।
एक्सटेंडेड वारंटी में क्या क्या होगा कवर
अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यदि हम एक्सटेंडेड वारंटी प्लान लेते हैं तो होगी ना वह हमें इस प्लान के तहत क्या-क्या कवर करेगा। दरअसल इस प्लान के तहत ओकीनावा मेन पावरट्रेन जैसे ट्रेक्शन मोटर्स, कंट्रोलर्स, ac-dc कन्वर्टर, चार्जर आदि, यह भी पढ़ें: Flipkart Offer: सस्ते में घर ले जाएँ ई-स्कूटर, ऑफर लिमिट है
ओकीनावा की okhi-90 है जबरदस्त
दरअसल पिछले वर्ष ही ओकिनावा ने भारतीय ऑटो बाजार में अपनी जबरदस्त पेशकश okhi 90 के रूप में किया था। इसकी शुरुआती कीमत 1,21886 रुपए एक्स शोरूम है। इसके ऊपर सरकार द्वारा फेम 2 सब्सिडी भी मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की है। यह भी पढ़ें: ₹999 में बुक करें 100km रेंज वाली Joy Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कब से मिलेगी डिलीवरी
यह भी पढ़ें: