तो जैसा कि देखा जा सकता है ओला अभी भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को सर्वाधिक रेंज प्रदान करने वाली स्कूटर होने का दावा करती है। आपको बता दें कि आज हम आपको बताने जा रहे हैं ओला s1pro की स्पोर्ट्स मोड में कम्पनी के द्वारा बताई गई रेंज 118km है। तो आईए आज इसको चेक करके आपको बताते है।
यह स्कूटर स्पोर्टस मोड में 95 kmph की सपीड़ देती हैं तो इसे फूल स्पीड में चला के आपको बताते हैं। आधा घंटा चलाने के बाद हमने 48 km की दूरी तय कर ली फिर स्कूटर कि बैट्री 50% बची हुई है और अभी 63 km और रेंज दिखा रहा है। जो काफ़ी अच्छी रेंज हैं साथ ही बैट्री का टेंपरेचर 28° है जो इसमें सबसे अच्छी बात लगती हैं।
स्पोर्टस मोड में 50% के बाद ज्यादा चलाने से बैट्री ज्यादा कम होने लगती हैं। अब बैट्री घट के 20% हो गई हैं और स्कूटर अपने आप इको मोड में चला गया मोड बदलने में 20 सेकेंड का समय लगता है। और अब सिर्फ़ 30km रेंज दिखा रहा है। थोड़ी देर बाद ये खुद नॉर्मल मोड में शिफ्ट हो जायेगा। बैटरी कम होते होते 8% पर आ गई है और स्कूटर में नार्मल मोड स्विफ्ट कर दिया है इस मोड को भी शिफ्ट होने में मात्र 20 सेकंड का समय लग रहा है। स्कूटर मात्र 10 किलोमीटर चलने के सक्षम है अभी तक स्कूटर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
तो इसको फुल स्पीड मैं स्पोर्ट्स मोड पर चलाने पर अब इसकी बैटरी 4% बची है। तू जैसा कि देखा जा सकता है हमने आज इस स्कूटर से 104 किलोमीटर की सफर तय की है जो कि एक बहुत ही बेहतरीन बात है। स्पोर्ट्स मोड पर और कोई स्कूटर इतना अधिक रेंज नहीं देता है। ओला s1pro एक अच्छा विकल्प है जो लोग अधिक रेंज वाले स्कूटर की तलाश में है उनके लिए।