भारत में बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल की कीमत के कारण भारत सरकार आम जनता को इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग के लिए प्रेरित कर रही है। इसे देखते हुए देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी कंपनी Ola ने इस साल अपने दो स्कूटर ओला S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किया है। तो आइए आपको इसके कीमत रेंज और बैटरी के बारे में जानकारी देते है।
शानदार फीचर्स
आपको बता दूं कि Ola S1 का वजन 99 किलो है और इसमें लगे हैं 4.5 kwh का मोटर जो आपको 80किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार दे सकती हैं साथ ही Ola S1 प्रो Ola S1 से 25 किलो हल्का है जिसमें आपको मिल रहा है 2.5kwh का बैटरी जो आपको 4 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार प्रदान कर रहि है। यह स्पीड के दीवानों के लिए भी एक बहुत अच्छा विकल्प है। स्कूटर को कंपनी ने पांच अलग-अलग बॉडी कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जिसमें नियो मिंट , जेट ब्लैक, कोरल ग्लैम, पोर्सिलन व्हाइ और लिक्विड सिल्वर जैसे आकर्षित रंग है।
100 किलोमीटर तक का रेंज
इसके कुछ बेहतरीन फीचर जैसे ऑटो रिप्लाई कॉल , विंटेज और बोल्ट मोड , हिल होल्ड , स्मार्ट लाइट जो इसे सबसे अलग बनाता है। 15 मिनट के चार्ज में ऑफिस गाड़ी से 50 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। कंपनी का कहना है की फुल चार्ज में यह गाड़ी आपको 100 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
आपको बता दें कि इसमें लगे मोड विंटेज , बोल्ट और पार्टी मोड से इसमें लगे एलईडी लाइट म्यूजिक के बीट की धुन पर चलते हैं जो इसे काफी लाजवाब लुक प्रदान करती है। तो जैसा कि देखा जा सकता है यह स्कूटर एक अच्छी रेंज ब्लॉक के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन करने में भी सक्षम है।
लोन की सुविधा
बात करें कीमत की तो इसका कीमत मात्र ₹62000 लोन की सुविधा के कारण आप इसे ₹21000 के प्रतिमाह Emi पर घर ले जा सकते हैं और ब्याज 5.99% का लगेगा। तो समय व्यर्थ किए बिना इस स्कूटर को अपना बनाएं और पेट्रोल की बढ़ती कीमत से छुटकारा पाएं।