PNB और ICICI खाताधारकों को बैंक ने तगड़ा झटका! सर पकड़ के रोने लगोगे आप

PNB ICICI bank big update MCLR: बैंकिंग सेक्टर में एक बड़ी अपडेट निकल कर सामने आ रही है। यदि आप कभी पहाड़ तक पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक में है तो आप को जोरदार झटका लगने वाला है। दरअसल पीएनबी और आईसीआईसीआई खाताधारकों को बैंक ने बहुत ही बड़ा तगड़ा झटका दे डाला है। अगर आपका भी बैंक में खाता है तो आपको भी अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

MCLR रेट्स में हुआ इजाफा

मीडिया रिपोर्ट्स में आई खबरों के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में एमसीएलआर (MCLR) रेट में इजाफा कर दिया है। ऐसे में यदि आपका भी इन बैंकों में अकाउंट है तो आपकी ईएमआई बढ़ने वाली है।

PNB ICICI bank big update MClR rates increase

इस नई अपडेट के बाद ग्राहकों में काफी अफरातफरी मच गई है आईसीआईसीआई बैंक ने तो कुछ 10 के लिए ब्याज दर में कटौती की है लेकिन पंजाब नेशनल बैंक सीधा उल्टा अपने हर टर्नओवर के लिए ब्याज दरों में जबरदस्त इजाफा कर डाला है।

PNB ने बढ़ाई अपनी ब्याज दरें

खासकर प्राइवेट बैंक ने अपने ब्याज दरों में जबरदस्त बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर रेट में 10 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा कर डाला है। जिसके बाद से ब्याज की दर 8 से बढ़कर 8.10 हो चुकी है। इस नए ब्याज को 1 जून से ही लागू कर दिया गया है।

ICICI ने घटाई ब्याज दरें

बाजा प्राइवेट सेक्टर बैंक आईसीआईसीआई की हो तो ग्राहकों के लिए बैंक ने ईएमआई को कम किया है। बैंक की ओवरनाइट ब्याज दर की बात करें तो 8.5% से घटाकर 8.35% कर दिया गया है। ऐसे में ग्राहकों को कुछ हद तक के लिए राहत की सांस मिले हैं।

Gold Price Today यहाँ क्लिक करें
School College Holidayयहाँ क्लिक करें
Pan Card Updateयहाँ क्लिक करें
LPG Gas Cylinder Rate Todayयहाँ क्लिक करें

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment