बड़ी खुशखबरी! जानें कब तक आयेगा सहारा निवेशकों के खाते में पैसा

सहारा निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। केंद्र सरकार और सहारा इंडिया कंपनी ने मिलकर यह घोषणा किया है कि सहारा इंडिया अब सभी निवेशकों का पैसा रिफंड करने जा रही है। ऐसे में इसके लिए फैसला भी लिया जा चुका है। सहारा पैसे रिफंड के मामले को लेकर कई सारे खबरें सामने आ रही है ऐसे में सभी निवेशकों का पैसा कब तक उनके बैंक खाते में वापस मिलेगा आइए हम इस पोस्ट में पूरी डिटेल के साथ जानते हैं..

ऐसे मिलेगा सहारा में फंसा हुआ पैसा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह जी द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल का लांचिंग किया गया था। इस पोर्टल के जरिए शहर निवेशकों को अपना रिफंड क्लेम ऑनलाइन करना होता है। जितने भी सहारा निवेशक हैं वह अपने मौजूदा बॉन्ड पेपर या फिर पासबुक पति के साथ इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर आवेदन करने के 30 से 45 दिनों के अंदर लोगों का रिफंड वापस मिलना तय माना गया था।

Sahara india paisa refund good news
Sahara india paisa refund good news

सहारा निवेशकों का पैसा रिफंड मामला

अब तक लाखों निवेशकों ने सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पैसा क्लेम किया है लेकिन अभी तक उन लोगों का पैसा उनके बैंक खाता तक वापस नहीं मिल पा रहा है। निवेशकों का पैसा कब तक उन्हें वापस मिलेगा इसे लेकर अब तक कोई बड़ी पुख्ता अपडेट भी सामने नहीं आ रही है। सहारा निवेश को का पैसा किस्तों के अंदर लौटाया जाएगा प्रथम किस्त के तौर पर लोगों को ₹10000 दी जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने सर्वप्रथम 5000 करोड रुपए कहीं फंडिंग निर्धारित किया है।

जैसे ही 5000 करोड रुपए लोगों तक वापस रिफंड के रूप में बांट दिया जाता है दूसरे किस्त की राशि वापस से तय की जाएगी और लोगों का रिफंड वापस मिलेगा। सहारा रिफंड पोर्टल पर अपने पेमेंट किया स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी डिटेल के साथ बताई जा रही है।

Post TitleSahara Form Reject
द्वारा लॉन्च किया गयागृह मंत्री, अमित शाह
प्रथम क़िस्त भुगतान10,000 रुपए
भुगतान समय सीमा45 दिन
धनवापसीसीआरसीएस सहारा रिफंड
Sahara Refund Portalhttps://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home
केटेगरीNews

कैसे चेक करें सहारा पोर्टल पर रिफंड स्टेटस

  • सर्वप्रथम सहारा इंडिया पेमेंट रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • आपको मेनू बार में जमाकर्ता लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा। इसपर आप क्लिक करें
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिटल इंटर करने के बाद आपसे ओटीपी के लिए पूछा जाएगा।
  • सहारा द्वारा भेजे गए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी को आप सबमिट करके इसे वेरीफाई कर सकते हैं।
  • अगले स्टेप में आप पोर्टल के अंदर लॉगिन हो जाएंगे जहां पर आपका स्टेटस शो कर रहा होगा।
  • यदि आपका स्टेटस अंडर प्रोसेसिंग बता रहा है तो फिर आपको अपने पैसे के लिए इंतजार करना होगा या फिर रिजेक्ट है तो आपको दोबारा से एप्लीकेशन गलतियों को सुधारते हुए सबमिट करना होगा।

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment