Sahara India Paisa Refund: निवेशकों के लिए खुशखबरी! डूबा हुआ पैसा मिलेगा वापस

जिन भी लोगों का पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है वो सभी निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। सरकार के तरह से नया अपडेट जारी किया गया है जहां पे पैसा रिफंड के बारे में चर्चा किया गया है। ऐसे में यदि आप भी सहारा निवेशक है तो आपको यह पोस्ट एक बार ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। आइए इस पोस्ट में डिटेल से जानते हैं सहारा पैसा रिफंड पूरा प्रोसेस के बारे में…

Sahara India Paisa Refund process

शुरू के दिनों में सहारा ने लोगों से काफी बड़ी फंडिंग इकट्ठा कर रखा है। बाद में चलकर कंपनी दिवालिया हो गई और लोगों का पैसा फंसा रह गया। ऐसे में जी का भी पैसा सहारा में अब तक फंसा हुआ है वो काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। हाल ही सरकार के फैसले के बाद सहारा निवेशकों में कुछ उम्मीद की लहर दौड़ी है की उनका पैसा वापस मिल सकता है। देखें पूरा प्रोसेस..

Sahara India Paisa Refund process
Sahara India Paisa Refund process

सहारा पैसा रिफंड क्लेम

सहारा पैसा रिफंड हेतु अमित शाह जी द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया गया है। जहां पर लोगों को बताया गया है की अपने जमा हुए पैसे को ऑनलाइन क्लेम करना है। ऐसे में यदि आपका पैसा रिफंड क्लेम सक्सेसफुल होता है तो आपको पेमेंट आपकी बैंक खाते तक 30-45 दिनों के भीतर मिल जायेगा।

पोर्टल पर आपको अपने डिटेल सबमिट करने है जो आपसे पूछा जाएगा। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आपका आधार नंबर और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए। प्रथम फेज के दौरान निवेशकों को केवल 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त होगी। बाकी के पैसे आपको agel किस्त के रूप में मिलेगा।

सेबी ने बताया है की 5000 करोड़ रूपया सहारा का पहले फेज में निवेशकों को लौटाया जाएगा। लोगों के पैसे सीधा उनके बंद खाते में आधार डीबीटी के माध्यम से चला जायेगा। फॉर्म को आपको सही से भरना है और उसे सबमिट करना है। आपका पैसा जल्द ही वापस मिल जाएगा।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

1 thought on “Sahara India Paisa Refund: निवेशकों के लिए खुशखबरी! डूबा हुआ पैसा मिलेगा वापस”

  1. मैंने क्लेम 30 अगस्त 2023 को किया था लेकिन पैसा अभी तक खाते में नहीं आया है गणपतसिंह राजपुरोहित विशाखापत्तनम आन्ध्र प्रदेश 9290424667

    Reply

Leave a Comment