यदि आपने भी सहारा इंडिया परिवार के अंतर्गत अपने पैसे को निवेश किया था तो अब आपके लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। अब शहर निवेशकों को फांसी हुई रकम वापस मिलने जा रहे हैं। यदि आपने सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल के जरिए अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट कर लिया है, तो आपके लिए यह खबर बेहद खास होने वाला है। हम इस पोस्ट में जानेंगे आखिर सहारा किन निवेशकों का पैसा दे रही है और आपके पैसे आने में कितना समय लगेगा और इसके लिए हम लोग लिस्ट में नाम कैसे चेक कर सकते हैं।
निवेशकों को मिलने लगी है फंसी हुई रकम
जैसा कि आप सभी जानते हो बीते महीने अमित शाह जी ने सहारा इंडिया रिफंड पोर्ट को लांच किया था। इस पोर्टल के जरिए सभी सहारा निवेशकों को ऑनलाइन आवेदन करना था। जिसके जरिए सरकार के पास सभी निवेशकों का डाटा एक साथ इकट्ठा हो सके उसके बाद पेमेंट करने में सहूलियत हो। काफी सारे लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना आवेदन किया है लेकिन अभी तक उन्हें एक भी रुपए प्राप्त नहीं हुए हैं।
267 लोगों के हुए है पैसे वापस
आवेदन करने की स्थिति में लोगों को बताया गया था कि उन्हें प्रथम सेज के दौरान केवल ₹10000 ही दिए जाएंगे। लेकिन क्या यह पैसे अभी तक किसी व्यक्ति को मिल पाए हैं या नहीं इसका भी एक बहुत बड़ा सवाल लोगों के मन में खड़ा होता है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट में आ रही खबरों के अनुसार लगभग 267 लोगों का पेमेंट सहारा इंडिया कर चुकी है। अभी बाकी लोगों का पेमेंट स्टेटस या तो प्रोसेसिंग में या तो फिर रिजेक्ट दिख रहा है।
Click Here: चेक करें रिफंड स्टेटस
कब तक मिलेगा सहारा निवेशकों का पैसा
जैसे ही सहारा निवेशकों का रिफंड स्टेटस एक्सेप्टेड दिखाएगा आपका पैसा तुरंत ही आपके बैंक खाते में मिल जाएगा। यदि आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है और आपने अभी तक सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्दी से कर ले। क्योंकि आपका पैसा ऑनलाइन एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने के बाद ही मिल पाएगा।
सूटकेस जैसा इलेक्ट्रिक स्कूटर, वजन मात्र 19 किलोग्राम, जानें कीमत
नहीं आया है कोई ऑफिशल बयान
मीडिया रिपोर्ट में अभी खबरें आ रही है कि निवेशकों के पैसे उन्हें वापस किए जा रहे हैं। लेकिन इस बात को लेकर अभी तक कोई पूछता सबूत सामने नहीं आया है और ना ही सहारा की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान जारी किया गया है। यह जो भी खबरें मीडिया में फैलाई जा रही है आपको भ्रमित करने के लिए बताई जा रही है।
7 पैसे में 1 Km चलेगा ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल! फीचर्स देख रह जायेंगे दंग
Home | Click Here |
Mera v nhi aata
Mera sahara ma paishia nahi mila hai jabe portal dehta hoo under process lakin mera 55 days ho gaya hai lskin meta paisha nahi mila hai
Mera v paise nahi aya hai