यदि आप भी सहारा इंडिया पैसा रिफंड का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाला है। सभी निवेशकों का फंसा हुआ पैसा अब वापस होगा 2 नवंबर को सहारा निवेशकों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। पैसा भुगतान को लेकर भी सहारा और भारत सरकार की तरफ से नया ऐलान जारी किया गया है। आईए इस पोस्ट में हम डिटेल के साथ जानते हैं सरकार के इस नए फैसले के बारे में और साथ ही सहारा रिफंड मनी क्लेम के बारे में..
सहारा पैसा भुगतान को लेकर काफी ज्यादा लोग परेशान हैं। लोगों का पैसा अभी तक वापस नहीं मिल पा रहा है। काफी लंबे समय से निवेशकों का पैसा सहारा में फंसा हुआ है और पैसा रिफंड के नाम पर सरकार भी कोई ठोस एक्शन नहीं ले पा रही है। बीते कुछ महीने पहले ही अमित शाह जी द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया गया था जिसके जरिए सभी सहारा निवेशक अपने पैसे के रिफंड क्लेम कर सकते है।
Shara India payment refund claim
इस रिफंड पोर्टल के जरिए लोग अपना रिफंड क्लेम अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें बताया गया था कि उनका पैसा रिफंड 30 से 45 दिनों के भीतर वापस मिल जाएगा। लेकिन लोगों को रिफंड क्लेम हुए तीन से चार महीने होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है और ना ही मिलने की कोई उम्मीद नजर आ रही है। लोगों द्वारा भरे गए एप्लीकेशन ऑनलाइन फॉर्म अभी भी अंडर प्रोसेसिंग में ही बताया जा रहा है।
Sahara Refund Claim: मिलने लगा सहारा का पैसा…जानें इस दिन को होगा भुगतान..राशि प्राप्त
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
पैसा रिफंड मामले को लेकर बड़ी अपडेट
अगर आपने भी सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम किया था और आपका पेमेंट अभी भी प्रोसेसिंग में है तो चिंता की कोई जरूरत नहीं है। आपको बताते चले कि सहारा का पैसा रिफंड धीरे-धीरे करते हुए सभी लोगों को वापस मिल रहा है। काफी सारे लोगों को प्रथम किस्त के तौर पर ₹10000 राशि वापस मिल पाई है। सिर्फ भी लोगों का एप्लीकेशन स्टेटस अंडर प्रोसेसिंग बता रहा है उनको अभी कुछ दिन का समय इंतजार और करना होगा।
Sahara Deficiency Communicated: अब रिफंड कैसे मिलेगा? सहारा फॉर्म में गलती वाले क्या करें??
सहारा एप्लीकेशन स्टेटस कैसे करें चेक
यदि आप अपना सहारा इंडिया एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सहारा रिफंड पोर्टल पर विजिट कीजिए। यहां पर आप अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ लोगों करते हुए रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं। यदि आपका अंडर प्रोसेसिंग बता रहा होगा तो आपको इंतजार करना है या फिर कोई गड़बड़ी होगी तो उसके आगे क्या गड़बड़ है इसकी डिटेल जानकारी भी दी गई होगी। अपनी गड़बड़ी को सुधार कर दोबारा से ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं ताकि आपका पैसा जल्द ही आपको वापस मिल सके।
Home | Click Here |
Sahara QShop me invest h payment kab hogi
Edit ka option kab tak aayega
Amara aadhar dusre ke dra ragister ho gya hai use kaise thik kare
सर नमस्कार सहारा इंडिया में निवेशक है उनका डेट होगया तो उस रिफंड को कैसे मिल सकता है कोई ओप्शन है सर