सहारा रिफंड पोर्टल की तरफ से शहर निवेशकों के लिए एक बड़ी अपडेट निकाल कर सामने आ रही है। सभी सहारा निवेशकों को यह खबर जान लेना बेहद ही जरूरी हो गया है। यदि आप भी सहारा इंडिया निवेदक है और आपका भी पैसा आपके बैंक खाता तक अभी तक वापस रिफंड नहीं मिला है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िएगा। सहारा की लेटेस्ट अपडेट आप सभी को हैरान कर दे सकती है। सहारा के इस नए अपडेट के बाद हर कोई परेशान हो चुका है।
यदि आपने भी सहारा इंडिया रिफंड अप्लाई ऑनलाइन किया था तो सहारा रिफंड पोर्टल के तरफ से बड़ी अपडेट सामने आ रही है। यदि आप सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर स्टेटस चेक करते हैं तो आपको वहां पर डिफिशिएंसी कम्युनिकेटेड स्टेटस शो करने लगेगा। इसका क्या मतलब है इसका क्या सॉल्यूशन है और सहारा रिफंड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के इस बड़े अपडेट में क्या नया बदलाव किया गया है। इन सब की अपडेट आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।
कैसे चेक करें सहारा रिफंड स्टेटस
सहारा रिफंड स्टेटस को चेक करना बिल्कुल आसान है आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी फ्री में चेक कर सकते हैं। आपको रिफंड पोर्टल के ऊपर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से लॉगिन करना होगा। लोगिन करने के साथ ही आपके द्वारा किए गए ऑनलाइन फॉर्म की स्टेटस शो करने लगेगी। स्टेटस के दौरान ही कुछ लोगों के पेमेंट अंडर प्रोसेसिंग दिखाई दे रहा होगा। नई अपडेट के बाद इन्हीं में से अब क्यों के फॉर्म में Deficiency Communicated का मैसेज दिख रहा है।
Bihar Police Admit Card: कैंसल पेपर का एडमिट कार्ड दुबारा हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
Sahara Refund Deficiency Communicated mesaages
आपको इस तरह के मैसेज को देखने के बाद घबराना बिल्कुल भी नहीं है। आपका पैसा बिलकुल सेफ है, और वह बैंक खाता तक भी वापस जल्द ही रिफंड किया जाएगा। आपके द्वारा ऑनलाइन करते समय आपके डॉक्यूमेंट में कुछ त्रुटी रह गई होगी या फिर दस्तावेजों की प्रोसेसिंग पूर्ण होने से पहले ही रिजेक्ट हो गई होगी। ऐसे में आप दोबारा से इस फॉर्म को डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए भर सकते हैं।
इन कारणों से हो रहा फॉर्म रिजेक्ट
जमा करता द्वारा दावे किए गए विभिन्न स्तरों पर शहर की तरफ से जांच की गई और उसमें कुछ कमियां पाएंगे जिसकी वजह से इस तरह के मैसेज लोगों के मोबाइल फोन में देखने को मिल जा रहे हैं। जमाकर्ता द्वारा समिति में एक से अधिक सदस्यता यदि ली गई है तो सिर्फ प्रथम सदस्यता को ही क्लेम किया जाएगा। यदि आपकी जमा करता का विकिरण सहारा समिति डेटाबेस में नहीं है या समिति का वह कोई सदस्य नहीं है तो ऐसे में आपकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया जाएगा।
Home | Click Here |
किन कारणों से हो रहा है फार्म रिजेक्ट
इसका क्या बिकल्प है।
जब सहारा सोसाइटी ने पैसे जमा कराए तो सहारा सोसाइटी को बताना चाहिए कि खाते दांर सहारा सोसाइटी के डाटा बेस पर नहीं है क्यों नहीं है अथवा सोसाइटी का सदस्य नहीं हैं तो क्यों नहीं है CRCS Portel को सहारा से पूछना चाहिए।
दूसरी बात यह है किCRCS Portel को सहारा से पूछना चाहिए कि उसने एक से अधिक की सदस्यता क्यों ससाधित किया इसमें जमाकर्ता का क्या दोष है।
Sir please jaise bhi ho but intrest ke sath pura Paisa jamakartao ka vapas
Kiya jaye….
Right,, bilkul honi chahiye,, नही तो sarkar bhi jayegi, aur sath hi sahara bhi nest nabud ho jayega,,
Deficiency communicated kyo bata raha hai sir jabki bilkul correct Avedan dawa kiya hu karib 89 days ho gaye abhi tak payment nahi mila aaj check kiya to DC bataya gaya plz 🙏 paiso ki sakht jarurat hai