सहारा इंडिया रिफंड: Deficiency Communicated अब सबको ₹10,000 मिलेंगे या नहीं इसे लेकर लोगों के बीच भूत बड़ा डाउट है। यदि आपने भी सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। सहारा ने अब एक-एक करके लोगों को रिफंड देना शुरू कर दिया है। इस खबर में आपको सहारा पैसा वापसी को लेकर अपडेट के बारे में जानकारी दी जा रही है।
आपको बता दें कि सहारा रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अब लोगों के स्टेटस चेंज होते दिख रहे हैं। कई लोगों के स्टेटस अंडर प्रोसेसिंग बता रहा है, तो वही कमी का कारण देते हुए कई लोगों का स्टेटस अंडर प्रोसेसिंग या deficiency communicated का error मैसेज भी आ रहा है।
सहारा रिफंड का क्या है स्टेटस
ऐसे में यदि आपने भी सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। तो आपकी क्या स्टेटस अभी फिलहाल सहारा पोर्टल द्वारा बताई जा रही है। इसकी जानकारी आप पोर्टल पर लॉगिन करते हुए चेक करके प्राप्त कर सकते हैं। अपने रिफंड की स्थिति जानने के बाद ही यह पता लग पाएगा कि आपका पेमेंट कब तक वापस मिलेगा या नहीं। आज के समय में कई सारे लोगों को अलग-अलग प्रकार के स्टेटस शो होते हुए नजर आ रहे हैं और फॉर्म रिजेक्ट का कारण भी बताया जा रहा है।
चलिए लिए आगे हम जानते हैं कि आखिर लोगों के फॉर्म किस कारण से रिजेक्ट हो रहे हैं और कौन से कारण को हम कैसे सुधार कर सकते हैं। इसके बारे में कंप्लीट डिटेल नीचे बताई जा रही है। सबसे पहले जान लेते हैं कि लोगों के फॉर्म रिजेक्ट होने को लेकर कमी के क्या-क्या कारण सामने दिख रहे हैं।
सहारा द्वारा बताए गए फॉर्म में कमी के कारण
- दावेदार जमाकर्ता का विवरण सहारा समिति पर अपलोड ना होना या फिर समिति का सदस्य ना होना
- जमाकर्ता द्वारा समिति में एक से अधिक सदस्यता प्राप्त करना। प्रथम सदस्यता से संबंधित दावे ही संसाधित किया जाएगा।
- समिति ने सदस्यता आवेदन फॉर्म की स्कैन प्रति अपलोड नहीं किया है कृपया संबंधित जानकारी और डिटेल दोबारा से सबमिट करें।
- जमाकर्ता ने एक से अधिक सदस्यता ले रखी है और दावे सुनना साथ ही संबंधित शिकायतों का निवारण सिर्फ प्रथम सदस्यता वाले लोगों को ही किया जाएगा।
- सहारा द्वारा जितने भी फॉर्म को रिजेक्ट किया जा रहा है या फिर उनमें कुछ कमी बताई जा रही है इसका कारण भी वहां पर दर्शाया जा रहा है। यदि आपके स्टेटस में भी इस तरीके की कमी का कारण बताया जा रहा है तो आप उसे जल्दी से सुधार कीजिए और दोबारा से ऑनलाइन आवेदन कीजिए।
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
कैसे करें रिजेक्ट फॉर्म का दुबारा आवेदन
यदि आप अपने रिजेक्ट फॉर्म को दोबारा आवेदन करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके पास साथ आपके द्वारा अप्लाई किए गए फार्म की स्थिति नजर आएगी जिसमें आपके पैसे ना मिलने को लेकर कमी के कारण को दर्शाया गया है। इसी के साथ ही वहां पर एडिट बटन ऑप्शन भी दिखाई देगा जिस पर क्लिक करने के बाद आप पूरे फॉर्म को दोबारा से एडिट कर सकते हैं। इसके बाद बाकी डिटेल फील करने के बाद अब वापस से सबमिट कर दीजिए और ओटीपी के थ्रू इसे वेरीफाई करा लीजिए।
Home | Click Here |
Edit ka option to aaya to nahi try kar liye sabhi