सहारा रिफंड पोर्टल वालों का क्लेम एप्लीकेशन अप्रूव्ड होना शुरू हो चुका है। सहारा रिफंड पोर्टल को लेकर एक बड़ी अपडेट सहारा निवेशकों के लिए आ रही है। बताया जा रहा है कि 15, 17, 22 को भुगतान सहारा की तरफ से मिलने जा रहा है। सहारा में लोगों का फंसा पैसा वापस उनके बैंक खाते में डीबीटी आधार के माध्यम से ट्रांसफर किया जा रहा है। Sahara Payment Approval: सहारा रिफंड पोर्टल वालों का क्लेम? जानें भुगतान की तारीख, यदि आपका भी पैसा अभी तक आपके बैंक खाता में ट्रांसफर नहीं हुआ है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें…
सहारा पोर्टल को लेकर बड़ी अपडेट
जिन भी लोगों ने सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया था इनमें से ज्यादातर लोगों के एप्लीकेशन स्टेटस अंडर प्रोसेसिंग ही बता रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि आपका एप्लीकेशन को अभी तक रिव्यू नहीं किया गया है और वह वेरिफिकेशन प्रक्रिया में ही अब तक लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को सहारा का रिफंड पेमेंट भी आने लगा है जिसका स्क्रीनशॉट आपको तस्वीर में दिखाई गई है।
तस्वीरें में देखें सहारा पेमेंट लाइव प्रूफ
इस तस्वीरों में एक इमेज में आपको दिखाया जा रहा है जिसमें सहारा रिफंड क्लेम के एप्लीकेशन नंबर अकाउंट नंबर रिसिप्ट नंबर और किस दिन आवेदन किया गया है यह दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी रिसिप्ट में आपको ₹10000 का क्रेडिट बैंक अकाउंट अमाउंट दिखाई दे रहा है। किस एप्लीकेशन नंबर के अगेंस्ट रिफंड होकर यह पैसा मिला है और किस दिन मिला है उसकी डेट भी साफ दिखाई दे रही है।
Bihar Police Admit Card: कैंसल पेपर का एडमिट कार्ड दुबारा हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड
Post Title | Sahara Form Reject |
द्वारा लॉन्च किया गया | गृह मंत्री, अमित शाह |
प्रथम क़िस्त भुगतान | 10,000 रुपए |
भुगतान समय सीमा | 45 दिन |
धनवापसी | सीआरसीएस सहारा रिफंड |
Sahara Refund Portal | https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission/#/home |
केटेगरी | News |
लोगों द्वारा सहारा के पोर्टल पर किए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन को भी रिजेक्ट किया जा रहा है। जिन भी लोगों की फॉर्म अप्लाई करते वक्त कुछ त्रुटी रह गई थी उनका ही फॉर्म को रिजेक्ट किया जा रहा है। लोगों का पैसा मिलने लगा है और जल्द ही बचे हुए लोगों का भी पैसा उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
रिफंड क्लेम का स्टेटस जानने के लिए आप सहारा रिफंड पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं उसके बाद लोगिन करने के साथ ही आपको स्टेटस दिखेगा जहां पर कुछ लोगों के फॉर्म रिजेक्ट दिखाई देंगे और बाकी अधिकांश लोगों के फॉर्म अंडर प्रोसेसिंग नजर आएगा। ऐसे में सहारा रिफंड लोगों का पैसा बैंक खाते में ट्रांसफर देना शुरू कर दिया है और आपका भी पैसा जल्दी आपको ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
मोदी सरकार ऐलान! इस माह से बदल जायेंगे ये 5 नियम, जानें डिटेल
Home | Click Here |
जिनके खाते के आगेDeficiency communicated लिखा हो उनका क्या बिकल्प है। जबकि उसको ओपनिंग करने पर-
1-जमाकर्ता द्बारा समिति में एक से अधिक सदस्यता ली है अतः प्रथम सदस्यता से सम्बन्धित दावे नहीं ससाधित किए जायेंगे।
2-दावेदार का बिस्तर सहारा सोसाइटी डेटा बेस में नहीं है या सोसाइटी का सदस्य नहीं हैं।
इस का क्या मतलब है अथवा जिनके खाते के सामने ऐसा लिखा है वह क्या करे।