दोस्तों यदि आप भेज शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हो तो अडानी ग्रुप के कुछ स्टॉक्स में अपना पैसा जरूर लगाया होगा। हालांकि बीते कुछ दिनों में हिंडबर के रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप्स के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिली है। निवेशकों के बीच काफी निराशा आई है और वह अपने पैसे को ले करके परेशान है कि क्या उनका पैसा वापस रिकवर हो भी पाएगा या नहीं। अडानी के बाकी स्टॉक्स काफी नीचे जाते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि हिंडबर्ग के रिपोर्ट्स के बावजूद अडानी ग्रुप्स के कुछ स्टॉक्स में बढ़ती उछाल देखने को मिल रहा हैं। अडानी ग्रुप के तीन स्टोक्स ने बढ़त बनाई है। आइए जानते हैं इस पोस्ट में वह कौन से ऐसे स्टॉक्स हैं जिनमें इन दिनों उछाल देखने को मिल रहा है।
Adani Enterprises Ltd
यह अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है। इनके शेयर्स में 2.6% की तेजी देखने को मिली। ₹1826 के साथ स्टार्ट हुए थे और ₹1866 पर जाकर बंद हुआ।
Adani Ports
अडानी के इस स्टॉक में भीं 2.34% की बढ़त देखने को मिली है। 581.35 रुपए के साथ स्टार्ट हुए शेयर बढ़त बनाए हुए ₹589 पर जाकर बंद हुआ।
Adani Wilmer Ltd
अडानी ग्रुप के इन स्टॉक्स ने भी 4.99% का बढ़त बनाते हुए 417 रुपए तक जाकर बंद हुआ।