हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी के समय में लोग सबसे ज्यादा शेयर मार्केट पे भरोसा करते दिख रहे। ऐसे में हर कोई ये चाह रहे की वो अपने बचाए हुए पैसे को सही शेयर में इन्वेस्ट कर एक लॉन्ग टर्म में बेहतर पैसा बना सके। ऐसे में आज एक ऐसी ही बेहतर शेयर के बारे में आपको जानकारी देने वाले है, जिसे लेकर एक्सपर्ट का मानना है की आने वाले वक्त में इस शेयर की कीमत काफी ज्यादा बढ़ने वाली है।
ये शेयर बना हुआ है चर्चा में
आपको बताते चले की जिस शेयर के बारे में बात करने वाले है उसे लेकर शेयर मार्केट के एक्सपर्ट का मानना है की ये आने वाले समय में मल्टी बैगर शेयर साबित होने वाला है। जिस कंपनी की शेयर के बारे में बात करेंगे उस कंपनी का नाम Finolex Industries Ltd है। वही इस कंपनी में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स भी काफी रची दिखा रहे। ऐसे में इस कंपनी पे भरोसा थोड़ा ज्यादा होता है।
चलिए जानते है इस कंपनी के फंडामेंटल के बारे में
इस कंपनी की अबतक अपनी मार्केट कैप्चर करीब ₹10,036 करोड़ है। जो की एक काफी अच्छी कैप्चर मानी जाती है। इसके साथ ही इस कंपनी की शेयर की अभी मार्केट वैल्यू ₹166 है। इस कंपनी की शेयर की हाई की बात की तो ₹195 की रही है जबकि लो ₹122 की रही है। इस कंपनी की शेयर की बुक वैल्यू ₹61.8 रही है। वही इसकी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स की बात करे तो करीब ₹280 करोड़ रही है।
कंपनी ने अबतक कितना का दिया है रिटर्न
इस कंपनी की शेयर होल्डरों की कितना मुनाफा बनाकर दिया है इसपे ध्यान देने पर पता चलता है की अबतक इसने 22% का प्रॉफिट बनाकर दिया है। वही इसकी शेयर को प्रमोटर द्वारा 52% शेयर को होल्ड करके रखा गया है। जिसकी प्रॉफिट ग्रोथ रेट करीब 67% की रही है। ये रही कंपनी की कुछ महत्वपूर्ण डाटा। जिसके अनुसार इस कंपनी के बारे में आप अच्छे से एनालिसिस कर सकेंगे।
इन्वेस्ट करने का कर रहे विचार तो रखे इन बातो का ध्यान
वही अब बात करते है की अगर आप इस कंपनी में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे तो कुछ बाते को खास ख्याल रखे। इन्वेस्ट करने से पहले खुद से कंपनी की सारी डाटा जमा कर उसकी एनालिसिस करे, किसी और की बताई गई बातो का बिल्कुल भी भरोसा ना करे, खुद से एनालिसिस करके ही पैसे इन्वेस्ट करे। क्युकी पैसे आपके है अगर लॉस होगा तो आपका नाकी लोगो का। तो इन बातो का काफी खास ख्याल रखे।