अगर आप लेना चाहते हैं एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकिन कौन से स्कूटर ले इसका विचार नहीं कर पा रहे तो हम आपको भारत के टॉप टेन स्कूटर के बारे में बताते हैं। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते समय आपको रेंज औरास्पीड का ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे मुख्य उसका रेंज और स्पीड होता है। बैटरी और चार्जिंग का समय जाने बिना किसी भी स्कूटर को ना खरीदें स्टॉप स्कूटर लेने के लिए उसके टेक्नोलॉजी लाइसेंस एग्रीमेंट को जानना भी अधिक जरूरी है।
तो हमारे श्रेणी में प्रथम नंबर पर है ether 450x zen3
स्कूटर जुलाई 2022 में लांच किया गया स्कूटर में दिए गए हैं तीन मोड जो राइटिंग के हिसाब से कस्टम आईज किए गए हैं। स्कूटर आपको देगा 146 किलोमीटर का रेंज और आप इसकी बैटरी को 5 घंटे में ही पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं स्कूटर में आपको मिलेगा 3.7 के w&h का बैटरी और हेंडलबार पर 7 इंच का टच स्क्रीन कीमत की बात करें तो ₹157000।
दूसरे नंबर पर है vida V1 series
यह स्कूटर आपको तीन वेरिएंट में देखने को मिल जाएगा यह स्कूटर हीरोमोटोकॉर्प की तरफ से लॉन्च किया गया है रेंज की बात करें तो 165 किलोमीटर की रेंज और 3 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार जो एक बहुत ही बेहतरीन बात है और कीमत मात्र ₹160000।
तीसरे नंबर पर ओला S1 और s1pro
ओला भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कंपनी के रूप में जानी जाती है उसका स्कूटर बहुत ही अच्छी प्रदर्शन करने में सक्षम है आपको बता दें स्कूटर की रेंज 120 किलोमीटर है और इसका कीमत 129000 मात्र।
चौथे नंबर पर हीरो की इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सी एक्स
तो आपको बता दें कि हीरोमोटोकॉर्प और हीरो इलेक्ट्रिक दोनों कंपनियां अलग-अलग है यह स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक का जिसका स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार और रेंज 140 किलोमीटर जिसे आप अपना बना सकते हैं मात्र ₹85000 में।
पाचवी नंबर पर उबेर रोर
ओपन रोड इसी साल लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक बाइक है जो दूसरों के लिए मीटर का रेंज देने की दावा करती है इसके स्टाइल को देखकर आप अपना उसको बैठेंगे इतना बेहतरीन स्टाइल आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगा। आपको बता दें इसमें लगी 4.4 की डब्ल्यू एच लिथियम आयन बैटरी और 10 किलो वाट की मोटर 62 एमएम का टॉर्च देने में सक्षम है और कीमत मात्र ₹100000।
छठे स्थान पर आती है बजाज चेतक
बजाज चेतक एक असाधारण स्कूटर है जो चार्ज होने में मात्र 5 घंटे का समय लेती है इसमें लगी मोटर 4 किलोवाट की है जो 16nm का टॉर्च पैदा कर सकती है फुल चार्ज करने के बाद आप इस से 95 किलोमीटर की यात्रा बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं तो आज ही से अपना बनाए मात्र ₹1470000 में
सातवें स्थान पर आती है टीवीएस आइक्यूब इलेक्ट्रिक
स्कूटर एक लाजवाब स्कूटर है जिसमें आपको मिलेगा एक बेहतरीन बूट स्पेस स्पीड की बात करें तो 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार और स्कूटर में लगे हुए 4.4 किलो वाट के मोटर काफी अच्छी रेंज के साथ ही आपको 75 किलोमीटर बिना किसी परेशानी के लेकर जा सकती है।
आठवें स्थान पर आ रही है हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन एचएक्स
यह स्कूटर अपने फीचर्स के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। स्कूटर आपको 26 एमएम की बैटरी और 1.8 किलो वाट की मोटर के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड और 108 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है बैटरी को चार्ज करने के लिए 5 घंटे का समय लगता है।
नौवें स्थान पर बाउंस इंफिनिटी वन स्कूटर
बाउंस इंफिनिटी इन 2 किलो वाट की बैटरी के साथ 50 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा की और बैटरी को चार्ज करने के लिए 4 घंटे की समय। आपको बता दें कि आप ही से अपना बना सकते हैं मात्र ₹70000 में।
दसवीं स्थान पर आ रही है ओकीनावा वन प्राइस
क्या उसको डर अपने रेंज के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय है इसका रेंज 150 किलोमीटर का है और चार्ज होने के लिए 5 घंटे का समय लगाता है स्पीड की बात करें तो अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर है आप इसे अपना बना सकते हैं मात्र ₹110000 में।