एक बार फिर से टू व्हीलर की क्षेत्र में तहलका मचाने आ रही है Triumph Street Triple सुपर स्पोर्ट बाइक जिसके लुक देख हर कोई दीवाना है। इस बाइक में आपको आकर्षक डिजाइन, कंफर्टेबल सीट, डिस्क ब्रेक और दमदार इंजन देखने को मिलने वाला है।
Triumph Street Triple Super Bike
हमारे देश में हर रोज काफी संख्या के बाइक की बिक्री हो रही है। ऐसे में Triumph Motorcycle कम्पनी भी अपने कई दमदार बाइक इस इंडस्ट्री में लॉन्च की हुई है और अब नया स्पोर्ट बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है।
इस सुपर बाइक में आपको 765cc 12-वाल्व DOHC लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-ट्रिपल इंजन मिलेगा और यह इंजन 118.4hp की अधिकतम पावर और 80Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है। इसके साथ इसमें 15-L का फ्यूल टैंक भी मिलने वाला है।
मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
फ्यूल टैंक के साथ इसमें आपको आकर्षक बॉडी डिजाइन, आगे में डे नाइट रनिंग led लाइट, लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स जैसे फीचर्स से लैश है।
कीमत क्या होगी
वैसे देखा जाए तो इस बाइक के बारे में और कुछ डिटेल निकलकर सामने नहीं आई है। जैसे कुछ खबर सामने निकलती है मैं आपको पोस्ट के माध्यम से अपडेट करता रहूंगा।