भारतीय बाजार का बादशाह माना जाने वाला बाइक रॉयल एनफील्ड की बुलेट की बादशाहत को चुनौती देने की टीवीएस पूरी जोर शोर से तैयारी में लगी हुई है। टीवीएस यूरोपीय कंपनी हेलो के साथ मिलकर बुलेट की हवा टाइट करने की तैयारी में है। टीवीएस अपनी नई बाइक की तैयारी में लगी हुई है जिसमे आपको 600cc से 700cc की मजबूत इंजन देखने को मिलने वाली है। वैसे देखा जाए तो बुलेट की अभी जो मॉडल मार्केट में मौजूद उनमें में भी इतनी सीसी की इंजन मौजूद नही है।
टीवीएस ने अबतक कई दमदार स्पोर्ट्स बाइक को मार्केट में लॉन्च की है। जिसमे सबसे प्रमुख और खास टीवीएस की अपाची रही है। जिसने टीवीएस को स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट में पहचान दिलवाने में मदत की है। अब टीवीएस कुछ बड़ा की सोच में है जिसको लेकर के वो इस बड़ी तैयारी में लगी हुई है। जिसे बहुत जल्द तैयार कर भारतीय बाजार के मार्केट में उपलब्ध करवाने वाली है।
इस बाइक के बारे में जानकारी 2023 मोटोसौल बाइकिंग फेस्टिवल के दौरान मिली। जिसमे टीवीएस के बिजनेस हेड विमल सुंबली ने इस बाइक को मार्केट में लाने को लेकर संकेत दिए है। जिससे ये पता चलता है की टीवीएस अपनी इमेज को और मजबूती की ओर ले जाना चाहता है। साथ ही वो मार्केट में इस सेगमेंट में अपनी मजबूती को और भी मजबूत करना चाहता है।
वही जैसा की आपको पता होगा की टीवीएस कंपनी ने पिछले ही वर्ष अपनी नई दमदार बाइक रोनिन को बाजार में अनवील किया था। जिसपे कस्टमर का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। जिसे देखते हुए टीवीएस की विश्वाश में और भी मजबूती आई की वो इस क्षेत्र में और भी शानदार परफॉर्म कर सकते है। वही अभी इसकी लॉन्चीन डेट की कोई तारिक फाइनल नही की गई है। मगर बहुत जल्द इसे भारत के सड़को पे उतारा जाएगा।