IRCTC टूर पैकेज! सस्ते में करें माता वैष्णो के दर्शन, वंदे भारत से होगी सैर

यदि आप भी घूमने के शौकीन हैं तो आईआरसीटीसी से द्वारा नया टूर पैकेज को जारी कर दिया गया है। यह टूर पैकेज फेस्टिवल उत्सव पर माता वैष्णो देवी के दर्शन हेतु तैयार किया गया है। यदि आप भी सस्ते कीमत में माता वैष्णो का दर्शन करना चाहते हैं तो आप इस टूर पैकेज को परचेस कर सकते हैं। यह टूर पैकेज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टूर पैकेज होने वाला है। डिटेल के साथ जानते हैं इस आईआरसीटीसी द्वारा जारी किए गए वैष्णो माता दर्शन टूर पैकेज के बारे में…

इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे आईआरसीटीसी के पैसे टूर पैकेज के बारे में जिसके तहत आप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकेंगे। माता के दर्शन हेतु यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। टूर पैकेज के अनुसार आप मंगलवार को छोड़कर किसी भी दिन देश की राजधानी नई दिल्ली से रवाना होने वाली वंदे भारत ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं।

Vaishno devi yatra irctc tour package
IRCTC टूर पैकेज! सस्ते में करें माता वैष्णो के दर्शन, वंदे भारत से होगी सैर 3

क्या होगा इसका शेड्यूल और टूर पैकेज

आईआरसीटीसी द्वारा जारी किया गया यह टूर पैकेज एक रात और दो दिनों का होने वाला है। आपको सुबह-सुबह 6:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 22439 पकड़नी होगी। आगे चलते हुए आपको दोपहर 2:00 बजे के आसपास कटरा रेलवे स्टेशन उतर जाएगा। स्टेशन से आपको पिकअप किया जाएगा और होटल में भी ट्रांसफर किया जाएगा। आपका डिनर की व्यवस्था इस होटल में की जाएगी जहां पर आपके रुकने की व्यवस्था कराई गई है।

कितना होगा खर्चा

यदि आपकी स्टोर पैकेज में इनरोल करते हैं तो आपको 9145 रुपए का टोटल खर्च आएगा। वहीं यदि आप दो लोगों की बुकिंग एक साथ करते हैं तो आपको मात्र 7660 प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा। 5 से 11 साल तक के बच्चे की बुकिंग भी आपको कराना होगा। टूर पैकेज की और डिटेल जानकारी लिस्ट में देखें…

कैसे करें बुक

आईआरसीटीसी द्वारा जारी किए गए स्टोर पैकेज को यदि आप बुक करना चाहते हैं तो रेलवे के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर किसकी बुकिंग कर सकते हैं।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment