Traffic Chalan New Rule: हाफ शर्ट और चप्पल पर कटेगा भारी चालान, मंत्रालय ने बताया सच्चाई

यदि आप भी खुद की गाड़ी से सफर करते हैं तो ट्रैफिक चालान को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। कईसे लोग ट्रैफिक नियमों को लेकर काफी दुविधा में होते हैं। वह कही अनकही बातों को सच मान लेते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक न्यूज़ वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि हाफ शर्ट और चप्पल पहन ने पर अब आपका चालान काटा जाएगा।

इस पोस्ट में जानते हैं कि मंत्रालय ने क्या बयान जारी किया है और इसके पीछे की सच्चाई क्या है। कई खबर ऐसे खबर भी सोशल मीडिया और वायरल जाती है जिसे लोग सच तक मान लेते हैं।

चर्चा में इन दिनों यह खबर है कि यदि आप आधी बाजू की टीशर्ट लूंगी या फिर चप्पल पहनकर गाड़ी चलाते हैं तो आपके ऊपर जबरदस्त तरीके से भारी जुर्माना किया जाएगा। आइए जानते हैं इन खबरों के बारे में सच्चाई…

wearing half shirt slipper lungi while driving vehicle illegal 1

क्या कहता है ट्रैफिक नियम

संशोधित मोटर वाहन अधिनियम (2019) के तहत हाफ शर्ट में या फिर लुंगी पहनकर या फिर हवाई चप्पल पहनकर गाड़ी चलाना इसके ऊपर कोई भी जुर्माना का प्रावधान नहीं दिया गया है। आप अपनी मर्जी के मालिक है आप चाहे टी शर्ट पहनो शर्ट पहनो या फिर लूंगी पहनो आपके ऊपर ट्रैफिक पुलिस जुर्माना इसकी वजह से नहीं कर सकते हैं। यदि कोई ऐसा ट्रैफिक पुलिस करते पाए जाते हैं तो उनके ऊपर गैर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही इसकी आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

जानें क्या है सच्चाई

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का यह ऐलान है कि आप सभी अफवाहों को बिल्कुल नजरअंदाज करें। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है की उपयुक्त खबरें के चक्कर में न पड़ें। हालांकि अब आपके तरफ से ही ड्राइविंग का मजा ले सकते हैं। हालांकि इन नियमों में कुछ संशोधन किया गया है और इसमें बताया गया है कि यदि आप हवाई चप्पल पहनकर गाड़ी चलाते हैं तो आपके ऊपर ₹1000 का जुर्माना किया जाएगा।

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog vyaparkaro.com. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. Rahul has got over 8+ years of experience with Technology and Automobile. He runs multiple online publications in India. You can contact him at [email protected]

Leave a Comment