1 लाख के खर्च में Honda Activa को बना डाला इलेक्ट्रिक, मिलेगा 120 km की शानदार रेंज

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की बात हो और होंडा एक्टिवा का नाम ना सामने आए ऐसा हो ही नहीं सकता। आज के समय में ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। लोगों के बीच में यह बहुत बड़ी डिमांड है की एक्टिवा का भी इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में जल्द से जल्द लाया जाए। हौंडा अपने एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले वर्ष तक लांच करने की अपील भी करती है।

लेकिन ठीक इससे पहले किसी एक शख्स ने एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन खुद ही तैयार कर डाला है। एक यूट्यूब चैनल Diy Tech.in पर इसके मॉडिफिकेशन का वीडियो अपलोड किया गया है।

आखिरकार कड़ी मेहनत और ₹100000 खर्च करने के बाद यह स्कूटर मॉडिफाई हो करके बिल्कुल इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट हो गया है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। इसमें 72V, 40A यूनिट की बैटरी प्रिजमिय सेल का इस्तेमाल किया गया है। जरुर पढ़ें: कीमत 70,000 से भी कम! Hero का यह नया स्कूटर देगा एक्टिवा को चुनौती

यह 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है। स्कूटर में स्मार्ट बीएमएस का भी इस्तेमाल हुआ है स्कूटर को फोन से कनेक्टिविटी करने में हेल्प करता है। जरुर पढ़ें: फ्लिपकार्ट दे रहा मात्र ₹19,167 में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मौका, जल्दी करें ऑफर लिमिट है

जरुर पढ़ें: 

राजीव रंजन ने अपने 2 वर्षों के मीडिया करियर में नेशनल, मनोरंजन, लाइफ़स्टाइल, ऑटोमोबाइल, गवर्नमेंट योजना, बिज़नस न्यूज़, फाइनेंस जैसी बीटों पर काम किया है. ecovahan से इन्होने शुरुआत की थी और अब यह अपना योगदान vyaparkaro को दे रहे है।

Leave a Comment