भारत में बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल की कीमत के कारण भारत सरकार आम जनता को इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग के लिए प्रेरित कर रही है। इसे देखते हुए देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी कंपनी Ola ने इस साल अपने दो स्कूटर ओला S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किया है। लेकिन ग्राहक इस बाइक के फीचर से ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखाई पड़ रहें हैं आपको इसके गुण और इसके अवगुण के बारे में बताते हैं।
Ola s1 pro का ख़ास इंजन
आपको बता दूं कि Ola S1 का वजन 99 किलो है और इसमें लगे हैं 4.5 kwh का मोटर जो आपको 80किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार दे सकती हैं साथ ही Ola S1 प्रो Ola S1 से 25 किलो हल्का है जिसमें आपको मिल रहा है 2.5kwh का बैटरी जो आपको 4 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार प्रदान कर रहि है। यह स्पीड के दीवानों के लिए भी एक बहुत अच्छा विकल्प है। स्कूटर को कंपनी ने पांच अलग-अलग बॉडी कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जिसमें नियो मिंट , जेट ब्लैक, कोरल ग्लैम, पोर्सिलन व्हाइ और लिक्विड सिल्वर जैसे आकर्षित रंग है।
Ola s1 pro का फ़ीचर्स
इसके कुछ बेहतरीन फीचर जैसे ऑटो रिप्लाई कॉल , विंटेज और बोल्ट मोड , हिल होल्ड , स्मार्ट लाइट जो इसे सबसे अलग बनाता है। 15 मिनट के चार्ज में ऑफिस गाड़ी से 50 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं। कंपनी का कहना है की फुल चार्ज में यह गाड़ी आपको 100 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
Ola s1 pro का बिक्री हुआ कम
जैसा कि देखा जा सकता है कंपनी द्वारा बताए गए इसके फीचर काफी बेहतरीन है परंतु इसके खरीदार बता रहे हैं की Ola S1 प्रो की बैटरी ज्यादा अच्छी नहीं है , कहीं भी अचानक से डिस्चार्ज हो जा रही है तथा चार्ज करने में भी काफी वक्त लगा रही है और अच्छी रेंज भी नहीं दे रही। तो अगर आप सोच रहे थे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना तो सतर्क हो जाएं।