इंडिया में जल्द ही पेश होगी सेल्फ-बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियाँ, Yamaha और Honda कर रहीं है काम

Self Bilanceibg technology होंडा एक जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जो की अपनी बाइक्स के लिए सेल्फ-बैलेंसिंग तकनीक का पेटेंट करने की तैयारी कर रहीं है। मुंबई आधारित स्टार्टअप Liger Mobility ने ऑटो एक्सपो में दुनिया की पहली ऑटो-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। इस तकनीक के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

अब सड़क पर बाइक चलाते समय नहीं होगा एक्सीडेंट

आज के समय में दो पहिये वाहन चलाना बहुत ही मुस्किल हो पड़ा है क्योंकि आज के समय में सड़क में बढ़ते बड़े वाहन को देख बाइक वालों की तो कोई वैल्यू ही नहीं है और इसी के कारण रात में सड़क पर बैलेंस बिगड़ने से बहुत से लोगो की भयानक एक्सीडेंट हो जाती है.

yamaha-and-honda-to-launch-self-balancing-technology-in-india-soon
इंडिया में जल्द ही पेश होगी सेल्फ-बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी वाली गाड़ियाँ, Yamaha और Honda कर रहीं है काम 3

जिससे बहुत से लोग अपना जान भी गवाँ देते है लेकिन भारत में इस सेल्फ बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी के आने के बाद यह एक समान हो जायेगा जिससे की गाड़ी कभी भी डिस-कंट्रोल, अन-बैलेंस नहीं होगा और एक्सीडेंट होने की प्रतिशत घाट जाएगी।

जल्द ही पेश होगी Self Balancing गाड़ियाँ

लेकिन अब आपको स्टैंड लगाने की कोई अवश्यकता नहीं होगी. आप बिना स्टैंड लगाये अपने गाड़ी को पार्क कर सकते है जिससे की आपको भी इन सभी चीज़ों से राहत मिलेगी और एक्सीडेंट जैसे चीज़ों से घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अब समय के साथ-साथ दुनिया बदल रहीं है और अनेक चीज़ों में बदलावों देखने की मिल रहीं है और बदलाव करना ही संसार का एकमात्र नियम है,

आपको बता दूँ की भारतीय बाजार में अब सेल्फ बैलेंस वाले स्कूटर आने वाले हैं। इस बात की पुष्ठी हाल में की गई है. जब भारत की अनेक कंपोनिया इस टेक्नोलॉजी को यूज़ जड़ने में जुटी हुई हैं। इस बात को सुनकर आपको अच्छा लगा होगा तो अब चलिए आपको बताते हैं कि इसका उपयोग कब और कैसे और कहाँ होगा, आपको इस परेशानी से जल्द ही छुटकारा मिलेगा,

इस परेशानी को खत्म करने के लिए देश की दो सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां होंडा और यामाहा इस पर काफी तेजी से काम कर रही हैं जिससे की उनकी लोकप्रियता और बढ़े। मीडिया रिपोर्ट्स में अनुशार यह पता चला कि उनकी आने वाली बाइक बाइक यही सब एडवांस तकनीकी द्वारा बनायी जा रहीं है।

इंडिया में Self Balancing गाड़ियाँ कब होगी लॉंच

अभी कोई भी कभार नहीं आया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार यह बताया गया है कि इसी साल के अंत में आपको आपके नज़दीकी मार्केट में Self Balancing गाड़ियाँ देखने को मिलेंगी और सबसे पहले Yamaha या Honda ही अपनी सेल्फ बैलेंसिंग गाड़ी को लॉंच करेगी।

Self Balancing गाड़ियाँ की क़ीमत कितनी होगी

फ़िलहाल अभी तक इन कंपनियों में से किसी भी कंपनी की तरफ़ से अभी कुछ एलान नहीं किया गया है लेकिन मार्केट में सूत्रों के अनुशार यह पता चला है कि यह आम टू व्हिलर गाड़ियों से हल्की महेंगी होंगी जिसकी एक्स-शोरूम क़ीमत 1 लाख 40 हज़ार हो सकती है जो कि आने वाली नयी टेक्नोलॉजी वाली बाइकों के लिए बेस्ट है।

4 years Experience Auto news expert. Manu belongs from West champaran, Bihar and write news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a Comment