भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में डीजल पेट्रोल और इलेक्ट्रिक के बाद अब हाइब्रिड स्कूटर का प्रचलन भी काफी तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है ऐसे में कई सारी कंपनियां नई हाइब्रिड स्कूटर तैयार करने में लगी हुई है। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे ही शानदार हाइब्रिड स्कूटर के बारे में जिसे आप मात्र ₹21000 की कीमत पर अपने घर ला सकते हो। आइए जानते हैं इसके दमदार फीचर्स से लैस स्कूटर के बारे में पूरी डिटेल
Yamha Fascino 125
इस स्कूटर को यामहा कंपनी ने मार्केट में उतारा है। इसका नाम Yamha Fascino 125 है। इस स्कूटर में 125 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.2 पीएस पावर के साथ 10.3 nm की पावर जेनरेट करता है। यह मार्केट में 5 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। इसके साथ ही यह स्कूटर 68.7 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।
जानें कीमत की डिटेल
इस स्कूटर को कीमत की बात करें तो इसका बेस वेरिएंट मॉडल मॉडल मात्र 77,100 रुपए (एक्स शोरूम) के साथ शुरू होता है। इसकी ऑनरोड कीमत 89454 रुपए है। जरुर पढ़ें: Komika LY Scooter: मात्र 95000 रुपए में खरीदें यह स्कूटर, मिलेगा 85Km का रेंज
क्या है ईएमआई प्लान
इस हाइब्रिड स्कूटर को आप ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 21000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। बाकी का अमाउंट आपको ईएमआई के तौर पर चुकाना होगा। इसके लिए लिए गए लोन के ऊपर आपको 9.7% का वार्षिक ब्याज लगेगा और उसकी emi मात्र ₹2199 रुपए पड़ेगी। जरुर पढ़ें: रेंज की टेंशन छोड़ो! मात्र ₹1 में चलेगा 6 Km, जानें कीमत
जरुर पढ़ें: